कितने वोटर
2018 के विधानसभा चुनाव में बांधवगढ़ सीट पर कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन मुकाबला चतुष्कोणीय हो गया था। बीजेपी के शिवनारायण सिंह को 59,158 वोट मिले तो, कांग्रेस के ध्यान सिंह के खाते में 55,255 वोट आए। निर्दलीय प्रत्याशी सातीलाल बेगा को 18,663 वोट मिले थे। वहीं गोंडवाणा गणतंत्र पार्टी ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 9,854 वोट अपने नाम किए थे। उस समय बांधवगढ़ सीट पर कुल 2,01,326 वोटर्स थे, जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,04,305 थी तो, महिला वोटर्स की संख्या 97,014 थी। इनमें से कुल 1,56,333 वोटर्स ने ही मतदान किया था।
राजनीतिक इतिहास
बांधवगढ़ विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो, इस सीट पर भी बीजेपी का कब्जा रहा है। 2018 के चुनाव में बीजेपी के पास यह सीट थी। जबकि इससे पहले 1990 के चुनाव में तब से लेकर अगले 4 चुनाव तक यह सीट कांग्रेस के कब्जे में रही।