script10 हाथियों की मौत के बाद वन मंत्री और अधिकारी पहुंचे बांधवगढ़, खेत व गांव का किया निरीक्षण | After the death of 10 elephants in Umaria, Forest Minister and officials reached Bandhavgarh. | Patrika News
उमरिया

10 हाथियों की मौत के बाद वन मंत्री और अधिकारी पहुंचे बांधवगढ़, खेत व गांव का किया निरीक्षण

Bandhavgarh Elephant Death : 10 हाथियों की मौत के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारी बांधवगढ़ पहुंचे हैं।

उमरियाNov 03, 2024 / 09:21 am

Avantika Pandey

bandhavgarh elephant death
Bandhavgarh Elephant Death : बांधवगढ़ क्षेत्र में 10 जंगली हाथियों की मौत मामले में अब तक जांच पूरी नहीं हो सकी है। शनिवार की शाम तक पीएम रिपोर्ट आने की बात कही जा रही थी लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं आई है। इधर, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री व अधिकारियों की टीम गांव पहुंची और अलग-अलग बिंदुओं पर जांच की। वन मंत्री दिलीप अहिरवारव की टीम पैदल रूट का अधिकारियों के साथ जायजा लिया।
ये भी पढें – 10 साथियों की मौत से नाराज हाथियों ने दो ग्रामीणों को कुचला, हुई मौत

वन मंत्री ने जांच टीम के साथ सलखनिया ग्राम(Bandhavgarh Elephant Death) का भ्रमण करते हुए किसानों से बात की और खेत भी गए। वन राज्य मंत्री ने कहा कि हाथियों की मौत के सभी संभावित कारणों को ध्यान में रखते घटना स्थल का भ्रमण किया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अंतिम निष्कर्ष पर पहुंच सकेंगे।
bandhavgarh elephant death)
दरअसल 10 हाथियों की मौत(Bandhavgarh Elephant Death) के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारी बांधवगढ़ पहुंचे हैं। वन मंत्री रविवार तक बांधवगढ़ में रहेंगे। एसीएस अशोक वर्णवाल, हेड आफ फारेस्ट असीम श्रीवास्तव, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ अनिल अम्बाडे, प्रभारी कमिश्नर बीएस जामोद, पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा, प्रभारी क्षेत्र संचालक बीटीआर अमित दुबे, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, डिप्टी डायरेक्टर पी के वर्मा, एनटीसीए, एसटीएसएफ तथा डब्ल्यूसीसीबी टीम भी मौजूद थी।

जिस रूट में हाथियों का मूवमेंट, वहां भी कराई सैंपलिंग

बताया जा रहा है कि, बाघ बमेरा गांव के रास्ते से सलखनिया तक पहुंचे थे। अधिकारियों की टीम पूरे इस रूट की सैंपलिंग करा रही है। जलस्त्रोत व फसलों का भी सैंपल लिया है।

Hindi News / Umaria / 10 हाथियों की मौत के बाद वन मंत्री और अधिकारी पहुंचे बांधवगढ़, खेत व गांव का किया निरीक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो