scriptटीआई ने पीढि़त को ढूंढकर माफी मांगी, लौटाए रिश्वत के 100 रुपए | Traffic TI return 100 rupee | Patrika News
उज्जैन

टीआई ने पीढि़त को ढूंढकर माफी मांगी, लौटाए रिश्वत के 100 रुपए

गुजरात के तीर्थयात्री से वाहन जांच करने के नाम पर वसूले थे रुपए, ट्रेफिक एएसपी ने लगाई फटकार

उज्जैनSep 21, 2015 / 01:32 pm

उज्जैन ऑनलाइन

patrika news

patrika news

उज्जैन.
स्थान- महाकाल नगरी उज्जैन
घटना का समय- दोपहर 12.30 से 1 बजे तक
क्या हुआ- महाकाल दर्शन को आए तीर्थ यात्री से अजयसिंह पंवार से ट्रैफिक टीआई हेमंत जायसवाल ने जबरन 100 रुपए वसूल लिए
फिर क्या- आधे घंटे बाद टीआई जायसवाल तीर्थ यात्री को ढूंढता हुआ महाकाल मंदिर पहुंचा। गैट पर इंतजार करने के बाद जब तीर्थ यात्री बाहर आए तो उनसे हाथ जोड़ माफी मांगी और रिश्वत के 100 रुपए वापस लौटाए…।

आधे घंटे की लाइव रिपोर्ट, पढ़ें 

दोपहर 12.30 बजे गांधीनगर (गुजरात)से महाकाल दर्शन करने आए अजयसिंह पंवार रविवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ कार (जीजे 17 एम 9474) से मुंबई धर्मशाला वाले मार्ग से गुजर रहे थे। तभी यहां ट्रैफिक टीआई हेमंत जायसवाल ने उनकी गाड़ी रोक ली और दस्तावेज सही मिलने पर भी जबरन की कमी निकालते हुए धमकी दी। डरे हुए यात्री से 100 रुपए खर्चा लेकर टीआई ने छोड़ दिया। इसके बाद तीर्थ यात्री ने रुपए वसूलने की शिकायत एएसपी ट्रैफिक विजय डेविड से की। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीआई जायसवाल को फटकार लगाते हुए कहा कि रुपए वापस लौटाओ। टीआई को चेतावनी दी कि रुपए नहीं दिए तो लाइन में भेज दूंगा। 
दोपहर 1 बजे- टीआई यात्री को ढूंढता हुआ महाकाल मंदिर पहुंचा। काफी देर महाकाल के गैट पर खड़े रहने के बाद जब तीर्थ यात्री दर्शन कर बाहर आए तो टीआई उनके पास पहुंचा। घबराए टीआई ने तीर्थयात्री के हाथ जोड़े और मांफी मांगते हुए 100 रुपए लौटाए।
शिकायत के बाद कार्रवाई
तीर्थयात्री से वाहन जांच के नाम पर 100 रुपए वसूलने की शिकायत मिली थी। टीआई से रुपए वापस करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने रुपए भी लौटा दिए। – विजय डेविड, एएसपी, ट्रैफिक

Hindi News / Ujjain / टीआई ने पीढि़त को ढूंढकर माफी मांगी, लौटाए रिश्वत के 100 रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो