Sambit Patra : ओडिशा के जगन्नाथ पुरी से सांसद संबित पात्रा(Sambit Patra) बुधवार शाम 7 बजे अपने प्रवास के दौरान शहर आए। उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल(Mahakal temple Ujjain) के दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजन संपन्न किया। नंदीजी के कानों में अपने मन की बात कही। गर्भगृह के बाहर से ही दर्शन पूजन कर आराधना की।
पूजन की प्रक्रिया में अजय शर्मा, पुजारी प्रदीप गुरु, पुजारी यश शर्मा ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। पात्रा ने भगवान महाकाल से देश और समाज की समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना की। महाकाल मंदिर में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के दर्शन का यह सिलसिला मंदिर की धार्मिक महत्ता को दर्शाता है।
मैं बाबा का भक्त हूं
महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान मीडिया से बातचीत में संबित पात्रा(Sambit Patra) ने कहा कि, ‘कालों के काल महाकाल के दर्शन करना अपने आप में एक सुखद अनुभूति है। महाकाल की कृपा कौन नहीं चाहता। मैं बाबा महाकाल का भक्त हूं। मुझे बाबा महाकाल(Mahakal temple Ujjain) का बुलावा आया तो मैं चला आया।’
बता दें कि बीज बीजेपी के दिग्गजों में शुमार सांसद संबित पात्रा 10 सालोँ से भी अधिक समय से भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता के रूप में कार्य कर रहे है। इनका जन्म झारखण्ड में हुआ था।
Hindi News / Ujjain / सांसद संबित पात्रा ने किए महाकाल दर्शन, नंदी के कान में कही मन की बात