video : एम्यूजमेंट का बेहतरीन स्थान : रोज शाम कलर लाइट एंड शो हर किसी को कर रहा रोमांचित
पार्क में लोग परिवार सहित ले रहे आनंद, रविवार को उमड़ी भीड़
चकोर पार्क में रोमांच, आखिर ऐसा क्या है यहां
उज्जैन. नगर निगम अमृत मिशन अंतर्गत संवारा गया मक्सी रोड स्थित चकोर पार्क शहरवासियों के लिए एम्यूजमेंट का बेहतरीन स्थान बन गया है। यहां रोज शाम चलने वाला कलर लाइट एंड शो (फाउंटेन) हर किसी को रोमांचित कर रहा है। स्टेडियमनुमा सीढि़यों पर बैठकर लोग परिवार सहित इसका आनंद लेने पहुंच रहे हैं। शाम ७ बजे से इसका शो शुरू किया जाता है। इसके अलावा पार्क में आच्छादित करने वाली हरियाली, सेल्फी वॉल, ओपन जिम, एडवेंचर जोन, वॉकिंग जोन सहित बहुत कुछ है, जो हर किसी को आनंदित कर रहा है।
पहचान खो चुके चकोर पार्क को हाल ही में निगम ने नए रूप में विकसित किया है। करीब ५ करोड़ रुपए की लागत से इसे एम्यूजमेंट पार्क बनाया गया है। प्रवेश द्वार पर रंग-बिरंगी एलइडी लाइटिंग से लेकर अंदर तक आधुनिक शैली में विकास कार्य किए गए हैं। रविवार को बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे और हरियाली के बीच परिवार सहित वक्त बिताया। ५ वर्ष से अधिक आयु पर यहां १२ रुपए प्रवेश शुल्क रखा गया है। इस राशि से पार्क का संधारण ठीक से हो सकेगा।
पार्क में ये हैं खास इंतजाम
चकोर पार्क १० एकड़ क्षेत्रफल में फैला है, जिसके चारों ओर हरियाली है।
बड़ा म्यूजिकल फाउंटेन बना है, जिसमें १ मिनट का कलर एंड लाइट शो होता है।
प्राचीन शैली का खंडहर वॉल नाम का सेल्फी पाइंट
बच्चों के लिए भूमिगत पाइप डालकर माउंट बनाया है। जिसमें एक तरफ से घुसकर बच्चे दूसरी ओर बाहर निकलते है।
२० हजार वर्गफीट में फ्लावर वैली निर्मित की है। इसमें ५ स्टेप में विभिन्न गुलाब व अन्य आकर्षक फूल लगे हैं। ८०० मीटर लंबा वॉकिंग जोन (पाथ वे) निर्मित हुआ है। इस पर लोग वॉक कर सकेंगे।
आगे चलकर इस पाथ वे के पास पटरी डालकर टॉय ट्रेन चलाने की भी योजना है।
फुटपाथ ब्रिज भी निर्मित हुआ, जिस पर चढ़कर लोग इधर से उधर जा सकेंगे।
अच्छी सेहत व सुविधा के ये इंतजाम
पार्क में एक्यूप्रेशर पाथ वे बना है, इस पर नंगे पैर चलकर लोग स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे।
ओपन जिम स्टाइल में एक्सरसाइज जोन बना है। इसमें दर्जनों उपकरण लगाए गए हैं।
बच्चों के लिए मनोरंजक झूले, फिसलपट्टी व एडवेंचर जोन, जिससे ये आनंदित हो सकेंगे।
खान-पान के लिए ओपन रेस्टोरेंट भी खुलेगा। लोग अपना भोजन लाकर यहां पिकनिक भी मना सकते हैं।
आधुनिक शैली का बुकिंग काउंटर व डीलक्स सुविधाघर भी यहां बने हैं।
Hindi News / Ujjain / video : एम्यूजमेंट का बेहतरीन स्थान : रोज शाम कलर लाइट एंड शो हर किसी को कर रहा रोमांचित