उज्जैन. लंबे अर्से बाद पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। भोपाल डीआईजी रमणसिंह सिकरवार को उज्जैन रैंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि सागर एसपी सचिन अतुलकर को उज्जैन एसपी बनाया गया है। एसपी एमएस वर्मा प्रभारी उपमहानिरीक्षक ग्वालियर के रूप में पदौन्नत हुए हैं।
पुलिस महकमे में हलचल
पिछले एक सप्ताह से तबादला सूची को लेकर पुलिस महकमे में हलचल चल रही थी। गुरुवार शाम पुलिस मुख्यालय से जारी हुई सूची में एसपी एमएस वर्मा को ग्वालियर भेजा गया है, जहां वे प्रभारी उपमहानिरीक्षक होंगे। कुछ महीनों बाद दिसंबर में डीआईजी के रूप में उनकी पदौन्नति होना है। अब उज्जैन के नए एसपी सचिन अतुलकर होंगे। वे वर्तमान में सागर में पदस्थ हैं और जल्दी आकर जिले की बागडोर संभालेंगे। इसी के साथ रैंज का उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) रमणसिंह सिकरवार को बनाया गया है। वे पहले भी उज्जैन में एडीशनल एसपी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 32वीं वाहिनी उज्जैन के सेनानी बीपी चंद्रवंशी को प्रभारी उपमहानिरीक्षक विसबल जबलपुर किया गया है। वहीं एएसपी विजय खत्री को भी पदौन्नत होने के बाद सेनानी 32वीं वाहिनी विसबल उज्जैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सिंहस्थ से बड़ा कोई पुरस्कार नहीं
एसपी एमएस वर्मा ने 15 नवंबर 2014 को उज्जैन ज्वाइन किया था। ट्रांसफर होने के बाद पत्रिका से बातचीत में कहा कि उनके लिए सिंहस्थ से बड़ा कोई पुरस्कार नहीं है। करोड़ों लोग महाकाल की नगरी में आए और सिंहस्थ निर्विघ्न संपन्न हो गया। जो जवाबदारी मिली थी, उसका पूरी मेहनत और लगन से निर्वहन कर सका। यह सब टीम की बदौलत संभव हो सका।
Hindi News / Ujjain / एसपी वर्मा का ग्वालियर तबादला, अतुलकर होंगे नए एसपी व डीआईजी सिकरवार