इस दौरान ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार चलेंगी। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों का विवरण इस तरह है। गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 19091 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19092 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन उधना से लखनऊ चलेगी एक फेरा स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखकर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर उधना से लखनऊ के मध्य वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा। गाड़ी संया 09037 उधना -लखनऊ वन वे स्पेशल 11 जनवरी 2025 , शनिवार को उधना से सुबह 6:40 पर चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (12:12 /12:14 ), रतलाम (1:35/1:45), नागदा (2:38,2:40), उज्जैन (3:55/3:05) एवं शुजालपुर (5:58/ 6 बजे) होती हुई 12 जनवरी को सुबह 8 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
यह ट्रेन 20 स्लीपर कोच के साथ चलेगी। यात्रा के दौरान इस ट्रेन का सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा , दाहोद ,रतलाम , नागदा , उज्जैन , शुजालपुर, संत हिरदरामनगर, विदिशा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल एवं उन्नाव स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।