script30 मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, घटनास्थल पर मची चीख पुकार, हैरतंगेज वीडियो आया सामने | horrific accident pickup full of 30 workers went out of control and overturned shocking video surfaced | Patrika News
उज्जैन

30 मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, घटनास्थल पर मची चीख पुकार, हैरतंगेज वीडियो आया सामने

Horrific Accident : ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा। हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने। सड़क पर चलते अन्य वाहन से टकराकर पलटा पिकअप वाहन।

उज्जैनJan 09, 2025 / 09:35 am

Faiz

Horrific Accident
Horrific Accident : मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूबे के उज्जैन से एक बार फिर भीषण सड़क हादसे की हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। दरअसल, यहां मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हैरतंगेज हादसे में पिकअप सवार 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये हैरान कर देने वाला सड़क हादसा मंगलवार शाम को जिले के खाचरोद के अंतर्गत आने वाले फर्णाखेड़ी गांव में घटी है। यहां मजदूरों से भरी पिकअप बीच सड़क पर पलट गई। हादसे में पिकअप वाहन में सवार 30 मजदूर घायल हुए हैं। घायल में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार पिकअप सड़क पर चलते अन्य वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में उससे टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया।

सामने आया हादसे का CCTV

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। वहीं, घटना की सूचना मिते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने बताया कि पिकअप में सवार मजदूरों में से 30 लोग घायल हुए हैं। वहीं, तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिन्हें रतलाम के जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
थाना प्रभारी के मुताबिक, सभी मजदूर बड़ावदा पुलिस थाना के करणखेड़ी, लसूड़िया और जोगी पिपलिया गांव के रहने वाले है। खाचरोद के कुटलाना गांव में मजदूरी करने के लिए पिकअप से गए थे। घर जाते समय यह हादसा हुआ है। घर जाते समय हादसे का शिकार हुए हैं। फिलहाल, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Hindi News / Ujjain / 30 मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, घटनास्थल पर मची चीख पुकार, हैरतंगेज वीडियो आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो