scriptमहाकाल ‘भस्म आरती’ में भक्तों को मिलेगी सुविधा, फर्श पर नहीं बैठना पड़ेगा | Mahakaleshwar Temple Ujjain: Devotees will soon get facilities in Bhasmarti | Patrika News
उज्जैन

महाकाल ‘भस्म आरती’ में भक्तों को मिलेगी सुविधा, फर्श पर नहीं बैठना पड़ेगा

Mahakaleshwar Temple Ujjain: महाकाल मंदिर में ठंडे फर्श पर बैठकर आरती का आनंद लेने वाले श्रद्धालुओं को जल्द ही बेहतर सुविधाएं मिलने की संभावना है।

उज्जैनJan 12, 2025 / 05:37 pm

Astha Awasthi

Mahakaleshwar Temple Ujjain

Mahakaleshwar Temple Ujjain

Mahakaleshwar Temple Ujjain: महाकाल मंदिर में प्रतिदिन तड़के 4 बजे होने वाली भस्म आरती में शामिल होने वाले भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। ठंडे फर्श पर बैठकर आरती का आनंद लेने वाले श्रद्धालुओं को जल्द ही बेहतर सुविधाएं मिलने की संभावना है। मंदिर समिति आगामी बैठक में इस विषय पर प्रस्ताव रखने जा रही है।

मुद्दे को दी जाएगी प्राथमिकता

बता दें, इस मामले को पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए कहा कि जल्द ही आगामी दिनों में होने वाली मंदिर समिति की बैठक में प्रस्ताव रखने की बात कही। भस्मार्ती में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन मंदिर आते हैं। वर्तमान में कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है। ऐसे में भक्तों को ठंडे फर्श पर बैठकर आरती में भाग लेना पड़ता है, जिससे सर्दियों के दौरान उन्हें असुविधा होती है। भक्तों द्वारा यह मांग की जा रही थी कि बैठने की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए।
ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’


मंदिर समिति के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आगामी दिनों होने वाली बैठक में इस मुद्दे को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रस्ताव के तहत फर्श पर कारपेट, चटाई, टाटपट्टी, कालीन के टुकड़े या अन्य सुविधाजनक बैठने की व्यवस्थाएं की जा सकती हैं। इसके अलावा, ठंडे मौसम में हीटर या गर्म रखने वाले उपकरणों की भी योजना बनाई जा सकती है।

Hindi News / Ujjain / महाकाल ‘भस्म आरती’ में भक्तों को मिलेगी सुविधा, फर्श पर नहीं बैठना पड़ेगा

ट्रेंडिंग वीडियो