पढ़ें ये खास खबर- VIDEO : पुलिस को खुली चुनौती देकर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, इस तरह घटना को दिया अंजाम
कलेक्टर पालकी को करेंगे नगर भ्रमण के लिए रवाना
मंदिर और प्रशासन की देखरेख में इस बार भी सवारी को नए मार्ग से निकालने की व्यवस्था की गई है। दोपहर बाद 3.30 बजे मंदिर के सभा मंडप में कलेक्टर आशीष सिंह भगवान भगवान के मनमहेश रूप का पूजन कर पालकी को नगर भ्रमण के लिए रवाना करेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र बल की टुकड़ी अवंतिकानाथ को सलामी देगी।
पढ़ें ये खास खबर- अब मास्क न लगाने वालों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान, होगी ये कार्रवा
इन मार्गों से गुजरेगी पालकी
इसके बाद कारवां बड़ा गणेश मंदिर के सामने से हरसिद्धि चौराहा, झालरिया मठ के रास्ते से सिद्घ आश्रम होते हुए मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगा। यहां पुजारी शिप्रा जल से भगवान का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे। पूजन पश्चात सवारी रामानुजकोट, हरसिद्धि की पाल होते हुए हरसिद्घि मंदिर के सामने पहुंचेगी। यहां शक्तिपीठ के पुजारी पालकी का पूजन करेंगे। शाम करीब 5.30 बजे पालकी पुनः मंदिर पहुंचेगी।