scriptSawan ka pehla somwar: 1 क्लिक में करें महाकाल के 7 अलग-अलग श्रृंगार रूप के दर्शन | Sawan ka pehla somwar: 7 different avtars of Mahakal in 1 click | Patrika News
उज्जैन

Sawan ka pehla somwar: 1 क्लिक में करें महाकाल के 7 अलग-अलग श्रृंगार रूप के दर्शन

Sawan ka pehla somwar: 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन में विराजित बाबा महाकाल का हर दिन विभिन्न रूपों में श्रृंगार होता है ….

उज्जैनJul 10, 2023 / 01:13 pm

Astha Awasthi

Sawan Somvar Vrat

Sawan Somvar Vrat

Sawan ka pehla somwar राजाधिराज बाबा महाकाल सावन के प्रथम सोमवार को प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इस बार 19 साल बाद सावन में अधिकमास होने से 10 सवारियां निकाली जाएंगी। मंदिर और पुलिस प्रशासन द्वारा सवारी को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है। जहां श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन कराए जाएंगे, वहीं सवारी मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहेगा। सवारी मार्ग पर चारों तरफ बैरिकेड्स लगाए जा चुके हैं। सवारी में लोग महाकाल के श्रृंगार को देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन में विराजित बाबा महाकाल का हर दिन विभिन्न रूपों में श्रृंगार होता है और शिव भक्त हर दिन अलग-अलग रूप में महाकाल के दर्शन करते हैं। आगे की तस्वीरों में करें महाकाल के इन रूपों का दर्शन-

– बाबा महाकाल का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन श्री गणेश जी के स्वरूप में।

 

0c0ce7f4fc9ec7da0973196e7406f1bd.jpg
-बाबा महाकाल का संध्याकालीन श्रृंगार दर्शन घटा टोप के स्वरूप में। कहते हैं भगवान महाकाल को यह स्वरूप साल में सिर्फ एक बार ही मिलता है।
img-20190301-wa0387_mahakaal-baba_shivnavratri.jpg
-श्री अनादिकल्पेश्वर महादेव का संध्या आरती श्रृंगार दर्शन श्री हनुमान जी के स्वरूप में।

whatsapp-image-2022-04-16-at-53418-am_1650071696.jpg
-बाबा महाकाल का शेषनाग आरती श्रृंगार दर्शन।

shesh_naag.jpg
-बाबा महाकाल का दूल्हे के स्वरूप में श्रृंगार किया गया और उन्हें नए वस्त्र अर्पित किए गए।
03_1582421508.jpg
-उज्जैन स्थित महाकाल के मंदिर में हर दिन आरती के बाद बाबा को एक अलग रूप में सजाया जाता है।

whatsapp-image-2022-07-08-at-52653-am_1657253346.jpeg

Hindi News / Ujjain / Sawan ka pehla somwar: 1 क्लिक में करें महाकाल के 7 अलग-अलग श्रृंगार रूप के दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो