scriptएमपी को मिलेगी दो और वंदेभारत! दिल्ली और मुंबई के लिए अपग्रेड ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव | Proposal to run upgraded Vande Bharat from MP to Delhi and Mumbai | Patrika News
उज्जैन

एमपी को मिलेगी दो और वंदेभारत! दिल्ली और मुंबई के लिए अपग्रेड ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव

Vande Bharat from MP to Delhi and Mumbai एमपी में प्रस्तावित वंदेभारत एक्सप्रेस की सूची में दो ट्रेन और जुड़ सकती हैं।

उज्जैनJan 27, 2025 / 05:52 pm

deepak deewan

Vande Bharat from MP to Delhi and Mumbai

Vande Bharat from MP to Delhi and Mumbai

देशभर में इन दिनों वंदेभारत ट्रेनों की धूम है। केंद्र सरकार और रेलवे ने इन्हीं हाई और सेमी स्पीड प्रीमियम ट्रेनों पर ही फोकस कर रखा है। सभी राज्यों में कई नई वंदेभारत एक्सप्रेस चलाई जा रहीं हैं। इनमें एमपी भी शामिल है। प्रदेश में आधा दर्जन से ज्यादा प्रीमियम ट्रेनें चल रही हैं और इतनी ही नई अपग्रेड वर्जन की ट्रेनें मंजूर होने की कगार पर हैं। एमपी में प्रस्तावित वंदेभारत एक्सप्रेस की सूची में दो ट्रेन और जुड़ सकती हैं। रेलवे बोर्ड को नई अपग्रेड वर्जन ट्रेनों के लिए प्रस्ताव दिए गए हैं जिनपर अधिकारियों ने भी सकारात्मक रुख अपनाया है।
एमपी की तीर्थ नगरी उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद रोज औसतन 1.25 लाख लोग आ रहे हैं। यहां 2028 में सिंहस्थ का आयोजन भी किया जाना है। ऐसे में देशभर से उज्जैन आने जाने के लिए रेल सुविधाओं में इजाफा करने की जरूरत जताई जा रही है। सबसे ज्यादा डिमांड वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों की हो रही है।
महाकाल दर्शन के लिए आनेवाले भक्तों की सुविधा और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया ने कई ट्रेनों के प्रस्ताव रखे हैं। इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात कर ट्रेनों की मंजूरी मांगी गई। सांसद ने एक बार फिर वरिष्ठ अधिकारी से इन प्रस्तावों पर बात की।
यह भी पढ़ें: एमपी में दौड़ेगी एक और वंदेभारत, महज 7 घंटों में पूरा कर लेगी 2 बड़े शहरों के बीच का सफर

उज्जैन के लिए देवास-इंदौर-फतेहाबाद-बड़नगर-रतलाम-नागदा-होते हुए वंदे भारत मेट्रो सर्कुलर ट्रेन चलाने की मांग की गई है। यह ट्रेन पूरे क्षेत्र के ​यात्रियों के लिए अत्यधिक सुविधाजनक साबित होगी।
रेलवे द्वारा नई अमृत भारत ट्रेनें भी प्रारंभ की गई हैं। इन गाड़ियों में केवल शयनयान और सामान्य श्रेणी के आधुनिक सुविधायुक्त कोचेस लगाए जा रहे हैं। दो अमृत भारत ट्रेनें उज्जैन से प्रारंभ करने का प्रस्ताव है।
विशेष बात यह है कि उज्जैन से वंदेभारत एक्सप्रेस चालू करने पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है। यहां से दो नई अपग्रेडेड वंदेभारत शुरु करने का प्रस्ताव है। ये वंदे भारत ट्रेनेें उज्जैन से नई दिल्ली और उज्जैन से मुंबई के लिए चलाने की मांग की गई है। सांसद अनिल फिरोजिया इन वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए रेल मंत्री को पहले ही प्रस्ताव दे चुके हैं​।

Hindi News / Ujjain / एमपी को मिलेगी दो और वंदेभारत! दिल्ली और मुंबई के लिए अपग्रेड ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव

ट्रेंडिंग वीडियो