महाकाल मंदिर समिति के अनुसार अब भस्म आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को सुबह क्यूआर कोड स्कैन कराना होगा। इसमें यदि कोई गड़बड़ी मिलती है, तो संबंधित के खिलाफ सीधे एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।
सुबह बिना रसीद के नहीं मिलेगा गर्भगृह में प्रवेश
मंगलवार से शुक्रवार तक मंदिर के गर्भगृह में नि:शुल्क प्रवेश दिया जाता है।यहां भक्तों को दोपहर 1 से 4 बजे तक गर्भगृह में नि:शुल्क प्रवेश कराया जाता है लेकिन सुबह 6 से 12 बजे तक सशुल्क दर्शन व्यवस्था चालू रहती है। यानि इस अवधि में रसीद कटवाए बिना भक्त अंदर नहीं जा सकते हैं, दोपहर 1 से 4 बजे के दौरान प्रोटोकॉल व्यवस्था और 250 की रसीद बंद रखी जाती है।
अन्य दिनों में गर्भगृह में जाकर जलाभिषेक करने के लिए 750 व 1500 रुपए के टिकट पर प्रवेश – अन्य दिनों में गर्भगृह में जाकर जलाभिषेक करने के लिए 750 व 1500 रुपए के टिकट पर प्रवेश दिया जाता है। मंदिर में सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक तथा शाम को 6 से 8 बजे तक यह व्यवस्था लागू रहती है। इस दौरान श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ होने से व्यवस्था में बदलाव किया जाता है।