यह सड़कें हो रही हैं चौड़ी
सड़क 1 : गाडी अड्डे से वीडी क्लॉथ मार्केट होते हुए केडी गेट, जूना सोमवारिया व बड़े पुल तक। वर्तमान में यह सड़क 6 से 10 मीटर चौड़ी है, लेकिन मास्टर प्लान के मुताबिक 18 मीटर चौड़ा किया जाएगा।
लंबाई: 2.24 किमी लंबी सड़क 24 माह में तैयार किया जाएगा। लागत 32 करोड़। सड़क 2 : वीडी क्लॉथ मार्केट तेलीवाडा ढाबारोड होते हुए छोटी पुलिया तक। सड़क 6 से 9 मीटर चौड़ी। मास्टर प्लान के मुताबिक 15 मीटर चौड़ी होगी।
लंबाई: 1.80 किमी लंबी सड़क को 24 माह में तैयार किया जाएगा। लागत 26.86 करोड़।
सड़क 3 : खजूरवाली मस्जिद, अब्दालपुरा, रवींद्रनाथ टैगोर मार्ग होते हुए जीवाजीगंज से गणेश चौक तक। 6 से 8 मीटर चौड़ी सड़क को 15 मीटर चौड़ा किया जाएगा।
लंबाई: 0.85 किमी लंबी सड़क 24 माह में तैयार किया जाएगा। लागत 9.80 करोड़।
सड़क 4 : निकास से कंठाल चौराहे मार्ग तक। 14 से 16 मीटर चौड़ी सड़क को 18 मीटर चौड़ा किया जाएगा।
लंबाई: 0.60 किमी लंबी सड़क 12 माह में तैयार होगी। लागत 6.57 करोड़। सड़क 5 : कोयला फाटक चौराहा से लेकर छत्रीचौक गोपाल मंदिर तक चौड़ीकरण। 6 से 10 मीटर चौड़ी सड़क को 15 मीटर चौड़ा किया जाएगा।
लंबाई: 1.80 किमी लंबी सड़क को 24 माह में तैयार किया जाएगा। लागत 15 करोड़।
ये भी पढ़ें: इंदौर- देवास रोड में बनेगा फोरलेन, सिंहस्थ-2028 में कर सकेंगे आना-जाना एक साल से चल रही थी कवायद
सिंहस्थ 2028 के तहत निगम की ओर से वर्ष 2025-26 के लिए तैयार किए गए प्रस्ताव के प्रथम चरण में 90.24 करोड़ से पांच सड़कों के चौड़ीकरण की स्वीकृति मिली है। पांच सड़क सिंहस्थ के साथ ही शहर के आंतरिक रूट के लिए महत्वपूर्ण है। यह सड़क महाकाल मंदिर के साथ ही सवारी मार्ग को जोड़ती है और पुराने शहर के व्यावसायिक इलाके में आती है। सड़क चौड़ीकरण को लेकर पिछले एक साल से कवायद चल रही थी।
निगम ने इन सड़कों का प्रांरभिक सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की थी। शुक्रवार को भोपाल में सिंहस्थ को लेकर हुई बैठक में पांचों सड़कों के चौड़ीकरण को स्वीकृति दे दी गई। प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद निगम इन सड़कों के चौड़ीकरण के टेंडर की प्रक्रिया शुरू करेगा।
स्वीकृति मिल गई है
शहर की पांच सड़कों के चौड़ीकरण की स्वीकृति मिल गई है। प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी होन के बाद अगले चरण में टेंडर व अन्य कार्रवाई की जाएगी।- जयति सिंह, प्रभारी निगमायुक्त