script5 स्टेट के 12 कलाकारों ने 350 किलो रंग से सजाया महाकाल, रंगोली में दिखा शिव-पार्वती का गठबंधन | Mahakal Ujjain temple 12 youth artist of 5 states make rangoli with the use of 350 kilogram colours shiv parvati vivah | Patrika News
उज्जैन

5 स्टेट के 12 कलाकारों ने 350 किलो रंग से सजाया महाकाल, रंगोली में दिखा शिव-पार्वती का गठबंधन

Mahakal Ujjain Artist Make Rangoli with 350 kg colours : विक्रम विश्वविद्यालय की ललित कला अध्ययनशाला के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों ने महाकाल मंदिर परिसर में मुख्य शिखर के सामने शिव विवाह प्रसंग की मनोहारी रंगोली बनाई, आप भी देखें…

उज्जैनMar 11, 2024 / 03:55 pm

Sanjana Kumar

mahakal_ujjain_students_of_5_states_make_rangoli_of_shiv_parvati_vivah_with_use_of_350_kg_colours_to_make_record.jpg

उज्जैन: महाकवि कालिदास के कुमारसम्भवम श्लोक पर आधारित 25 बाय 25 फीट, 650 वर्ग फीट की है ये रंगोली

Mahakal Ujjain Artist Make Rangoli with the use of 350 kg Colours: विक्रम विश्वविद्यालय की ललित कला अध्ययनशाला के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों ने महाकाल मंदिर परिसर में मुख्य शिखर के सामने शिव विवाह प्रसंग की मनोहारी रंगोली बनाई, जिसे हजारों श्रद्धालुओं ने देखा। महाशिवरात्रि पर्व के दौरान महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग परिसर में विक्रम विश्वविद्यालय के 12 विद्यार्थियों ने महाकवि कालिदास के कुमारसम्भवम श्लोक पर आधारित 25 बाय 25 फीट, 650 वर्ग फीट की रंगोली बनाई।

इसमें 25 तरह रंगों का उपयोग किया गया, जो साढ़े तीन क्विंटल से अधिक थे। रंगोली बनाने वाले विश्वविद्यालय के ललित कला के @ह्लद्ध3 sketchers समूह के विद्यार्थी कलाकारों में लक्ष्मी कुशवाह, नंदिनी प्रजापति, मुकुल सिंह, आदित्य चौहान, अक्षित शर्मा, पंकज सेहरा, जगबंधु महतो, अलका कुमारी, प्रिंस परमार, चांदनी डिगरसे, सलोनी परमार एवं नैसा खान सम्मिलित थे।

mahakal_ujjain_creat_rangoli_of_shiv_parvati_vivah_by_these_artist.jpg

दिशा निर्देश कला शिक्षक वरिष्ठ चित्रकार लक्ष्मीनारायण सिंह रोडिया एवं डॉ. महिमा मरमट ने दिया। विभागाध्यक्ष प्रो. जगदीशचंद्र शर्मा ने बताया इस रंगोली को हजारों श्रद्धालुओं ने निहारा और सेल्फी भी ली। ड्रोन कैमरे से लिए गए चित्रों में यह रंगोली महाकाल मंदिर के विशाल परिसर की शोभा बढ़ा रही है। अध्ययनशाला की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए मार्गदर्शक कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव डॉ. अनिल शर्मा, कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. सत्येंद्र किशोर मिश्रा आदि ने बधाई दी।

Hindi News / Ujjain / 5 स्टेट के 12 कलाकारों ने 350 किलो रंग से सजाया महाकाल, रंगोली में दिखा शिव-पार्वती का गठबंधन

ट्रेंडिंग वीडियो