वीडियो शुक्रवार रात 10 बजकर 10 मिनट से 10.20 मिनट तक का बताया जा रहा है, जब शयन आरती के दौरान युवक आपस में भिड़ गए। युवकों ने शराब के नशे में मंदिर में जमकर विवाद किया। जब विवाद हो रहा था, तब सुरक्षाकर्मी कहां थे, यह अहम सवाल है। गणेश मंडपम में ही सब ज्यादा भीड़ रहती है। वीडियो में कुछ युवक आपस में विवाद कर रहे हैं। इस दौरान कुछ श्रद्धालु भी सहमे हुए दिख रहे हैं। विवाद को लेकर महाकाल थाने के टीआई अजय वर्मा ने बताया कि अब तक हमारे पास ना तो किसी ने शिकायत दर्ज कराई है और ना ही मंदिर समिति ने फुटेज उपलब्ध करवाकर एफआइआर की मांग की है।
मंदिर में बढ़ती भक्तों की भीड़ और परिसर में होने वाली घटनाओं के कारण मंदिर प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं। कारण है कि प्रति महिना 50 लाख रुपए सुरक्षा व्यवस्था पर खर्च होने और लाखों रुपए के सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी घटनाएं सामने आती हैं। लचर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मंदिर परिसर इतना बड़ा हो गया है कि कई स्थानों से अंदर पहुंचा जा सकता है। ऐसे में बदमाश भी सक्रिय होकर कार्य करने वाले मजदूर के रूप में या दर्शनार्थी बनकर मंदिर परिसर में पहुंच जाते हैं। मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे देते हैं।
ये भी पढ़ें : Exclusive Interview: ‘मैं समाज के लोगों के बीच का देसी हीरो’, मनोज बाजपेयी ने किया ‘द फैमिली मैन-3’ का खुलासा
देवास के थे दोनों युवक, पी रखी थी शराब
प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि देवास जिले के दो युवकों द्वारा शराब के नशे में गणेश मण्डपम् की दर्शन व्यवस्था को लगातार बाधित किया जा रहा था। इस पर मंदिर में आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से गणेश मण्डपम् में तैनात सुरक्षाकर्मी हितेश सोनपरत, देवेन्द्र सिसोदिया द्वारा उन्हें बार-बार समझाइश दी गई, परन्तु दोनों ने गार्ड से अभद्रता व हाथापाई भी की। जिस पर सुरक्षागार्ड द्वारा अपने सुरक्षा अधिकारी विष्णु कुमार चौहान को भी अवगत कराया गया। उनके द्वारा भी उक्त दोनों व्यक्तियों को समझाइश दी गई, दोनों व्यक्तियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों को मारने की धमकी भी दी गई। इसलिए दोनों के विरुद्ध थाना प्रभारी महाकाल थाना को पत्र भेजकर एफआईआर की गई।
बता दें कि करीब एक हफ्ते पहले छिंदवाड़ा से आए श्रद्धालुओं की शयन आरती के दौरान 25 हजार रुपए से अधिक की जेब कट गई थी। उस दौरान न तो उनकी ओर से और ना ही मंदिर प्रशासन की ओर से एफआईआर दर्ज हुई थी। जेबकटी के मामले में एक आरोपी पुलिस के हाथ लगा है। पूछताछ में बदमाश द्वारा दी गई जानकारी के बाद अब बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए छिंदवाड़ा से श्रद्धालुओं को बुलाया गया है।