scriptत्योहार पर तोहफा, उज्जैन में 11.43 करोड़ की लागत से बने खेल परिसर का सीएम मोहन आज करेंगे लोकार्पण | CM Mohan will inaugurate the sports complex built at a cost of Rs 11.43 crore in Ujjain today | Patrika News
उज्जैन

त्योहार पर तोहफा, उज्जैन में 11.43 करोड़ की लागत से बने खेल परिसर का सीएम मोहन आज करेंगे लोकार्पण

CM Mohan Yadav : उज्जैन को आज सीएम मोहन बड़ी सौगात देने जा रहे है। सीएम 11.43 करोड़ की लागत से बने खेल परिसर का लोकार्पण करेंगे।

उज्जैनNov 01, 2024 / 09:40 am

Avantika Pandey

cm mohan
CM Mohan Yadav : उज्जैन(Ujjain) को आज सीएम मोहन(CM Mohan Yadav) बड़ी सौगात देने जा रहे है। सीएम 11.43 करोड़ की लागत से बने खेल परिसर का लोकार्पण करेंगे। परिसर में राज्य खेल मलखंभ, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शूटिंग, जिम के अलावा कई अन्य तरह के खेलों की सुविधाएं शामिल है। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सांसद अनिल फिरोजिया और राज्यसभा सदस्य बालयोगी उमेशनाथ महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
ये भी पढें -दीपावली पर 2 हजार लीटर दूध से मां लक्ष्मी का अभिषेक, रात 2 बजे तक कर सकेंगे दर्शन

ऐसा रहेगा सीएम का कार्यक्रम

प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav)आज यानि 1 नवंबर को उज्जैन दौरे पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह करीब 10-11 बजे तक सीएम उज्जैन आएंगे। यहां नांखेड़ा स्टेडियम में 11.43 करोड़ की लागत से बने राजमाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर का लोकार्पण करेंगे। वहीँ भाजपा नगराध्यक्ष विवेक जोशी के मुताबिक, लोकार्पण कार्यक्रम के बाद सीएम(CM Mohan Yadav) यहीं पर आयोजित दीपावली समारोह में भी शामिल होंगे। इसके आलावा सीएम पदाधिकारियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भेंट भी करेंगे।

ये रहेंगे मौजूद

खेल परिसर के लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान, सतीश मालवीय, जितेंद्र पंड्या, महेश परमार, दिनेश जैन बोस, उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल, उज्जैन नगरपालिका अध्यक्ष कलावती यादव, उज्जैन जिला पंचायत अध्यक्ष कमलकुंवर देवड़ा के आलावा एमपी के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वाश सारंग और कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल मौजूद रहेंगे।

Hindi News / Ujjain / त्योहार पर तोहफा, उज्जैन में 11.43 करोड़ की लागत से बने खेल परिसर का सीएम मोहन आज करेंगे लोकार्पण

ट्रेंडिंग वीडियो