scriptUjjain: 10 हजार फीट से कर सकेंगे महाकाल नगरी के दर्शन, ऐसे करें बुकिंग | Mahakal Temple:You can see Mahakal city from 10 thousand feet | Patrika News
उज्जैन

Ujjain: 10 हजार फीट से कर सकेंगे महाकाल नगरी के दर्शन, ऐसे करें बुकिंग

Skydiving Festival in Ujjain: मध्यप्रदेश में स्काईडाइविंग फेस्ट का आयोजन किया गया हैं आप भी इस एडवेंचर एक्टिविटी का लुफ्त हजारों फीट की ऊंचाई से उठा सकते हैं।

उज्जैनNov 13, 2024 / 05:33 pm

Astha Awasthi

Mahakal Temple

Mahakal Temple

Skydiving Festival in Ujjain: अगर आप एडवेंचर और धार्मिक अनुभवों का एक साथ लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो मध्यप्रदेश की महाकाल नगरी में आयोजित किया गया यह फेस्टिवल आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। इस फेस्टिवल में आपको 10,000 फीट की ऊंचाई से महाकाल की नगरी के दर्शन का अवसर मिलेगा, जो एक अनोखा और रोमांचक अनुभव हो सकता है। इसके अलावा, आपको छलांग लगाने का भी मौका मिलेगा, जो इस अनुभव को और भी रोमांचक बना देगा।
दरअसल, यह आयोजन घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से किया गया है। तीन महीने तक चलने वाले इस फेस्टिवल में धार्मिक और साहसिक एक्टिविटी का शानदार मेल देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: इंदौर- देवास रोड में बनेगा फोरलेन, सिंहस्थ-2028 में कर सकेंगे आना-जाना


ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

इस फेस्ट में स्काईड्राइविंग एक्टिविटी में भाग लेने के लिए आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट skyhighindia.com में जाकर अपनी सुविधानुसार स्लॉट बुक कर सकते हैं। यह एक्टिविटी सभी दिनों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक दताना हवाई पट्टी पर आयोजित की गई हैं।

सुरक्षा के साथ एडवेंचर

प्रदेश पर्यटन बोर्ड के प्रबंध निदेशक शिव शेखर शुक्ला ने चौथे स्काईडाइविंग फेस्टिवल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह फेस्टिवल पिछले संस्करणों की सफलता और पर्यटकों द्वारा दिए गए पॉजिटिव फीडबैक के कारण संभव हो पाया है। फेस्टिवल में भाग लेने वाले पार्टिशिपेटर्स के लिए डाइविंग से पहले सेफ्टी ब्रीफिंग और ट्रेनिंग सेशन हों रहे है।
प्रत्येक पार्टिशिपेटर्स को अत्याधुनिक सुरक्षा गियर से लैस किया जा रहा है। जिसमें ऑटोमेटिक डिप्लॉयमेंट सिस्टम और बैकअप पैराशूट शामिल हैं।

Hindi News / Ujjain / Ujjain: 10 हजार फीट से कर सकेंगे महाकाल नगरी के दर्शन, ऐसे करें बुकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो