scriptएंबुलेंस नहीं आई तो हाथ ठेला किराए पर लिया और ऑक्सीजन सिलेंडर का जुगाड़कर पत्नी को पहुंचाया अस्पताल | Husband took oxygen cylinder and sick wife on hand cart to hospital | Patrika News
उज्जैन

एंबुलेंस नहीं आई तो हाथ ठेला किराए पर लिया और ऑक्सीजन सिलेंडर का जुगाड़कर पत्नी को पहुंचाया अस्पताल

सिस्टम की लाचारी की एक और तस्वीर, हाथ ठेले पर ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर डेढ़ किलोमीटर दूर अस्पताल लेकर पहुंचाया पति…

उज्जैनApr 22, 2021 / 04:16 pm

Shailendra Sharma

01_thela.jpg

,,

उज्जैन. कोरोना संक्रमण से जूझ रहे उज्जैन में गुरुवार को एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। स्वास्थ्य सिस्टम की लाचारी को बयां करती इस घटना को जिसने भी देखा उसका दिल सहम उठा और मानो वो थम सा गया। दरअसल यहां एक महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद जब उसके पति ने एंबुलेंस से संपर्क किया तो एंबुलेंस ने आने से इंकार कर दिया। पत्नी को तड़पता देख पति ने खुद जुगाड़ किया और हाथ ठेले पर पत्नी को ऑक्सीजन लगाकर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल महिला की हालत ठीक है लेकिन पति का कहना है कि इस बार तो उसने पत्नी की जान बचा ली लेकिन अगर ऑक्सीजन का इंतजाम नहीं हुआ तो आगे न जाने क्या होगा।

ये भी पढ़ें- सिस्टम के आगे लाचार हुआ सेना का जवान, संक्रमित पत्नी को लेकर 10 घंटे भटका, देखें वीडियो

 

02_thela.jpg

ठेले पर पत्नी को लेकर 1.5 किमी. दूर अस्पताल लेकर पहुंचा पति
अपनी सूझबूझ और खुद के जुगाड़ से पत्नी की जिंदगी बचाने वाले पति का नाम है इब्राहिम। इब्राहिम का कहना है कि उसकी पत्नी छोटी बी दमे की मरीज है। गुरुवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। पत्नी की हालत बिगड़ते देख इब्राहिम ने एंबुलेंस को फोन किया लेकिन जब एंबुलेंस ने आने से इंकार कर दिया तो खुद पति इब्राहिम ने पत्नी को अस्पताल ले जाने की तैयारी की। उसने पहले तो 50 रुपए में एक हाथ ठेले को किराए पर लिया और ऑक्सीजन सिलेंडर का जुगाड़ कर पत्नी को ठेले पर लेटाकर खुद ही लुढ़काते हुए डेढ़ किलोमीटर दूर अस्पताल लेकर पहुंचा। हाथ ठेले पर पत्नी को अस्पताल ले जाते हुए जिस किसी ने भी ये मंजर देखा वो वहीं रुक गया।

ये भी पढ़ें- चीन से आए युवक का कोरोना से निधन, पत्नी ने वीडियो कॉल के जरिए दी अंतिम विदाई

 

03_thela.jpg

देर होती तो जा सकती थी जान
महज 8वीं तक पढ़ें इब्राहिम ने अपनी सूझबूझ से पत्नी की जान बचा ली है। इब्राहिम ने बताया कि पत्नी को अभी भी ऑक्सीजन लग रही है। इस बार तो वो वक्त पर पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंच गया लेकिन उसे चिंता है कि अगर आगे ऑक्सीजन नहीं मिली तो शायद अनहोनी हो सकती है। बता दें कि उज्जैन शहर में कोरोना के बढ़ते कहर के कारण स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बिगड़ती जा रही हैं। अस्पतालों में मरीजों की तादात तेजी से बढ़ रही है जिसके कारण हालात दिन ब दिन बिगड़ रहे हैं और व्यवस्थाएं भी चरमराती नजर आ रही हैं। ऐसे में दूसरी बीमारी वाले मरीजों को भी खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।

देखें वीडियो- बीमार पत्नी को लेकर 10 घंटों तक भटकता रहा सेना का जवान

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80ri16

Hindi News / Ujjain / एंबुलेंस नहीं आई तो हाथ ठेला किराए पर लिया और ऑक्सीजन सिलेंडर का जुगाड़कर पत्नी को पहुंचाया अस्पताल

ट्रेंडिंग वीडियो