पढ़ें ये खास खबर- ASI की डेडबॉडी के लिये फैमिली ड्रामा : अंतिम संस्कार में पहुचीं दो पत्नियां और परिजन के बीच झड़प
…ताकि ससुराल जाकर भी बेटी कर सके सेवा कार्य
मोनिका की शादी महाराष्ट्र के यवतमाल निवासी चार्टड अकाउंटेंट अंकित के साथ शनिवार को हुई। पिता सुधीर गोयल बताते हैं कि, बेटी मोनिका आश्रम में 25 वर्ष से मूक बधिर बच्चे, बुजुर्गों की सेवा कर रहीं है। उसका संकल्प है कि वो जीवनभर समाज सेवा करती रहे। बेटी की इसी भावना को देखते हुए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन कन्यादान में दिये, इससे वो समाज सेवा के संकल्प को ससुराल में रहकर भी पूरा कर सकेगी और ससुराल वाले भी सेवा के लिए प्रेरित होंगे।
पिता के उपहार से बढ़ेगा मदद का दायरा
बेटी मोनिका ने बताया कि, पिता के दिए इस कन्यादान रुपी मशीन का उपयोग वो ससुराल क्षेत्र के लोगों के लिए उपयोग करेंगी। पिता सुधीर भाई गोयल ने लोगों से भी अपनी बेटी की विदाई में इस तरह की सामग्री भेंट करने की अपील की है, ताकि जब भी संकट की घड़ी आए, हम किसी न किसी तरह मानवता की सेवा के लिये भी खड़े हो सकें।
पढ़ें ये खास खबर- सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- ‘सब PM मोदी से जलते हैं, इसलिये उनके पीछे पड़े रहते हैं, कांग्रेस ने तोड़ दी थी रीढ़ की हड्डी’, देखें वीडियो
ASI के अंतिम संसकार में पहुंचीं उसकी दो पत्नियां, फिर शुरु हुआ फैमिली ड्रामा- VIDEO