scriptकोरोना आया तो बदले शादी के तोहफे : बेटी को शादी पर गिफ्ट किये दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, कहा- संकट में लोगों की करना मदद | Father gifted daughter 2 oxygen concentrators on marriage | Patrika News
उज्जैन

कोरोना आया तो बदले शादी के तोहफे : बेटी को शादी पर गिफ्ट किये दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, कहा- संकट में लोगों की करना मदद

-बेटी 25 साल से मूक बधिरों की सेवा कर रहीं…-पिता ने कन्यादान में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दी ताकि वह सेवा करतीं रहे-ग्राम अंबोदिया में समाजसेवी सुधीर भाई गोयल ने बेटी को दिया अनोखा उपहार-महाराष्ट्र के यवतमाल से आई बारात में शामिल बरातियों ने भी किया पौधरोपण

उज्जैनJul 04, 2021 / 03:33 am

Faiz

News

कोरोना आया तो बदले शादी के तोहफे : बेटी को शादी पर गिफ्ट किये दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, कहा- संकट में लोगों की करना मदद

उज्जैन/ अमूमन शादी में पिता अपनी बेटी को महंगे जेवरात, फ्रिज, वाशिंगमशीन और नकदी रुपए जैसे उपहार में देते हैं। शहर में हुई एक शादी में पिता ने बेटी को कन्यादान में दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें दी हैं। दरअसल, बेटी ने शादी से पहले 25 वर्ष मूक बधिर बच्चों की सेवा में गुजारे। बेटी शादी के बाद समाज सेवा करती रहे, इसलिए कन्यादान में 1.40 लाख रुपए के दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए। शादी से पहले बरातियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण का संदेश भी दिया। ये अनोखा कन्यादान ग्राम अंबोदिया के सेवाधाम आश्रम के संचालक सुधीर भाई गोयल ने बेटी मोनिका को दिया।

मोनिका की शादी महाराष्ट्र के यवतमाल निवासी चार्टड अकाउंटेंट अंकित के साथ शनिवार को हुई। पिता सुधीर गोयल बताते हैं कि, बेटी मोनिका आश्रम में 25 वर्ष से मूक बधिर बच्चे, बुजुर्गों की सेवा कर रहीं है। उसका संकल्प है कि वो जीवनभर समाज सेवा करती रहे। बेटी की इसी भावना को देखते हुए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन कन्यादान में दिये, इससे वो समाज सेवा के संकल्प को ससुराल में रहकर भी पूरा कर सकेगी और ससुराल वाले भी सेवा के लिए प्रेरित होंगे।


पिता के उपहार से बढ़ेगा मदद का दायरा

बेटी मोनिका ने बताया कि, पिता के दिए इस कन्यादान रुपी मशीन का उपयोग वो ससुराल क्षेत्र के लोगों के लिए उपयोग करेंगी। पिता सुधीर भाई गोयल ने लोगों से भी अपनी बेटी की विदाई में इस तरह की सामग्री भेंट करने की अपील की है, ताकि जब भी संकट की घड़ी आए, हम किसी न किसी तरह मानवता की सेवा के लिये भी खड़े हो सकें।

 

पढ़ें ये खास खबर- सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- ‘सब PM मोदी से जलते हैं, इसलिये उनके पीछे पड़े रहते हैं, कांग्रेस ने तोड़ दी थी रीढ़ की हड्डी’, देखें वीडियो

ASI के अंतिम संसकार में पहुंचीं उसकी दो पत्नियां, फिर शुरु हुआ फैमिली ड्रामा- VIDEO

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82fk0e

Hindi News / Ujjain / कोरोना आया तो बदले शादी के तोहफे : बेटी को शादी पर गिफ्ट किये दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, कहा- संकट में लोगों की करना मदद

ट्रेंडिंग वीडियो