scriptमहाशिवरात्रि पर मंदिर में अंदर प्रवेश प्रतिबंधित, बाहर से ही करना होगा महाकाल के दर्शन | Entry restricted to Mahakal temple sanctum from 28 febroary | Patrika News
उज्जैन

महाशिवरात्रि पर मंदिर में अंदर प्रवेश प्रतिबंधित, बाहर से ही करना होगा महाकाल के दर्शन

महाकाल मंदिर में 28 फरवरी से तीन दिन तक के लिए जारी किया आदेश

उज्जैनFeb 24, 2022 / 02:47 pm

deepak deewan

mahakal_mandir.png

उज्जैन. महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल के भक्तों को मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्हें बाहर से ही महाकाल बाबा के दर्शन और पूजा करनी होगी. महाकाल मंदिर के गर्भगृह में किसी भी स्थिति में आम श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित करने संबंधी ये आदेश पूरे तीन दिन तक लागू रहेंगे.

महाकाल के दर्शन और पूजन के लिए मंदिर में भक्तों का मेला सा लगा रहता है. महाशिवरात्रि पर्व पर तो यहां लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है. पर्व पर इन्हें संभाल पाना भी बेहद कठिन हो जाता है. यही कारण है कि महाकाल मंदिर प्रशासन ने महाशिवरात्रि पर गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है. इस दौरान यहां होने वाले पूजन को छोडकऱ अन्य किसी का भी गर्भगृह में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा.

महाकाल के भक्तों का हंगामा, आरएसएस प्रमुख के कारण दर्शन की अनुमति निरस्त करने से गुस्साए श्रद्धालु

आनेवाले श्रद्धालु इस दौरान गणेश मंडपम या कार्तिक मंडपम से ही बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे- इतना ही नहीं, गर्भगृह के साथ ही इस अवधि में नंदी हॉल में भी किसी को जाने नहीं दिया जाएगा. महाकाल के गर्भगृह के साथ नंदी हॉल में भी प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. महाकाल मंदिर में आनेवाले श्रद्धालु इस दौरान गणेश मंडपम या कार्तिक मंडपम से ही बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे.

mahakals.jpg
महाकाल के गर्भगृह के साथ नंदी हॉल में प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध का यह आदेश तीन दिन के लिए प्रभावशील- महाकाल के गर्भगृह के साथ नंदी हॉल में प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध का यह आदेश तीन दिन के लिए प्रभावशील रहेगा. यानि प्रतिबंध का यह आदेश 28 फरवरी से 2 मार्च तक लागू रहेगा. गौरतलब है कि महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं को प्रवेश देने का आदेश 19 फरवरी को ही जारी किया गया था. कलेक्टर द्वारा जारी इस आदेश के अंतर्गत आम भक्तों को मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश दिया जाने लगा था.
महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन का लाभ मिल सके, इसके लिए प्रशासन तैयारियों को अन्तिम रूप देने में लगा हुआ है। श्रद्धालु जन्तर-मन्तर से होकर नृसिंह घाट वाली रोड से पार्किंग तक पहुंच सकेंगे। श्रद्धालु पार्किंग के बाद 500-600 मीटर पैदल चलकर गंगोत्री व गंगा गार्डन तक पहुंचेंगे। यहां गंगा गार्डन पर जूता स्टेण्ड एवं अन्य सुविधाएं तैयार की जायेगी। गंगा गार्डन से बेरिकेटिंग से होकर श्रद्धालु शंख द्वार होते हुए दर्शन करेंगे। दर्शन के उपरान्त निर्गम द्वार से निकलकर हरसिद्धि वाले मार्ग से होते हुए झालरिया मठ होकर गंगा गार्डन पहुंचेंगे एवं अपने चप्पल-जूते एकत्रित कर पुन: पार्किंग तक जा सकेंगे। जूता स्टेण्ड, प्रसाद काउंटर एवं अन्य फेसिलिटी के साथ आसपास तीन से चार चिन्हित स्थानों पर एम्बुलेंस खड़ी की जाएगी. एलईडी व कैमरे लगाये जायेंगे.
महाकाल में महाशिवरात्रि पर ये रहेगी पार्किंग व्यवस्था
-कर्कराज मंदिर के पास रहेगी पार्किंग।
-400 से अधिक चार पहिया हो सकेंगे खड़े।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8874wm

Hindi News / Ujjain / महाशिवरात्रि पर मंदिर में अंदर प्रवेश प्रतिबंधित, बाहर से ही करना होगा महाकाल के दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो