सुबह 4:00 बजे भस्म आरती व दर्शन करने पहुंचे थे संघ प्रमुख मोहन भागवत, यहां आने का पूर्व से ही कार्यक्रम निर्धारित था- संघ प्रमुख मोहन भागवत ने महाकाल मंदिर में गर्भगृह में महाकाल पूजन किया. इस दौरान संघ के अन्य पदाधिकारी भी उनके साथ थे. भागवत सुबह 4:00 बजे भस्म आरती व दर्शन करने पहुंचे थे. संघ प्रमुख मोहन भागवत का यहां आने का पूर्व से ही कार्यक्रम निर्धारित था. उनके कार्यक्रम के चलते महाकाल मंदिर को देर रात से ही छावनी में तब्दील कर दिया गया था.
संघ प्रमुख के आगमन के कारण कई भक्तों को दर्शन—पूजन की अनुमति निरस्त कर दी गई, इससे भक्त नाराज हो उठे- पूजन के बाद महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने भागवत का शाल श्रीफल से सम्मान किया. इधर संघ प्रमुख के आगमन के कारण कई भक्तों को दर्शन—पूजन की अनुमति निरस्त कर दी गई. इससे भक्त नाराज हो उठे. रविवार शाम भस्म आरती काउंटर पर कई श्रद्धालुओं ने हंगामा किया.
महाकाल मंदिर में सोमवार को होने वाली भस्म आरती के लिए अपनी परमिशन लेने काउंटर पर पहुंचे श्रद्धालुओं को जब ये पता लगा कि उनकी अनुमति निरस्त कर दी गयी है तो वे गुस्सा उठे. कई श्रद्धालु एकत्रित होकर हंगामा करने लगे. श्रद्धालुओं का कहना था कि जब परमिशन नहीं देनी थी तो सुबह से लाइन में खड़ा क्यों किया गया. इधर मंदिर समिति ने स्पष्टीकरण दिया कि वीआइपी मूवमेंट के कारण कम ही अनुमति जारी की गईं.