scriptShocking Video : कार ने मारी ऐसी टक्कर हवा में उछलकर 100 फीट दूर गिरे बाइक सवार, एक की मौत | car bike horrific accident 1 rider died see Shocking CCTV viral | Patrika News
उज्जैन

Shocking Video : कार ने मारी ऐसी टक्कर हवा में उछलकर 100 फीट दूर गिरे बाइक सवार, एक की मौत

– कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर- 10 फीट उछलकर 100 फीट दूर गिरे बाइक सवार- हादसे में एक बाइक सवार की मौत दूसरा गंभीर- हादसे का हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने

उज्जैनMay 16, 2023 / 07:47 pm

Faiz

News

Shocking Video : कार ने मारी ऐसी टक्कर हवा में उछलकर 100 फीट दूर गिरे बाइक सवार, एक की मौत

एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन लगातार सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ट्रैफिक विभाग की तमाम मुस्तैदियों के बावजूद मध्य प्रदेश में रोजाना सैकड़ों लोग सड़क हादसों में घायल हो रहे हैं तो वहीं दर्जनों अपनी जान गवा रहे हैं। ऐसा ही एक सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि, दिल दहला देने वाले सड़क हादसे का ये वीडियो मध्य प्रदेश के उज्जैन का है।

दरअसल, शहर में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि, वे उछलकर दूर जा गिरे। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे शख्स का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की भीषणता का अंदाजा हादसे के कुछ दिन बाद सामने आए सीसीटीवी वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें कार की टक्कर लगने के बाद दोनों बाइक सवार करीब 10 फीट हवा में उछलते हुए लगभग 100 फीट दूर जाकर गिरे।

 

यह भी पढ़ें- elections 2023 : भाजपा को कड़ी टक्कर की तैयारी, कांग्रेस ने तैयार किया ‘आरोप पत्र’, ये मुद्दे किये शामिल


हादसे का दिल दहलाने वाला CCTV

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kzk5t

मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि, रौंगटे खड़े कर देने वाला ये सड़क हादसा करीब सप्ताह पहले शहर के नागझिरी चौराहे का है। हालांकि, पड़ताल के दौरान इसका सीसीटीवी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। नागझिरी थाना एएसआई सलीम खान के अनुसार, घटनावाले दिन सुबह करीब 9:15 बजे करोंदिया निवासी में रहने वाले 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह और बदरखा के रहने वाले 26 वर्षीय फारुख पटेल बाइक से बसंत विहार कॉलोनी में कंस्ट्रक्शन का काम करने जा रहे थे। दोनों जैसे ही चौराहे पर पहुंचे, जागृति ढाबे के सामने चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने उन्हें जबर्दस्त टक्कर मार दी। व्हाइट कलर की कार क्रमांक MP70-ZA-5796 था। इस मामले में चालकों की लापरवाही सामने आई है क्योंकि, चौराहे पर अकसर ट्रैफिक रहता है, बावजूद इसके खासतौर पर कार काफी तेज रफ्तार में थी।

 

यह भी पढ़ें- Government Jobs 2023 : सरकारी पदों पर निकली भर्ती, नौकरी के इच्छुक 23 मई तक करें आवेदन


कार चालक का शर्मनाक चेहरा

इस सड़क हादसे का कारण एक तरफ तो कार चालक की तेज रफ्तार थी ही, लेकिन दूसरी शर्मनाक करतूत ये भी रही कि, हादसे के बाद घायलों की मदद करने के बजाय कार चालक मौके पर अपनी कार छोड़कर ही भाग निकला। काफी देर सड़क पर पड़े रहने के बाद हादसे के बाद इकट्ठी हुई भीड़ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, जहां वीरेंद्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि फारूख पटेल का इलाज चल रहा है। वहीं, इलाज में जुटे चिकित्सकों का कहना है कि, लंबे समय तक खून बहने के कारण वीरेंद्र की हालत अिक नाजुक हो चुकी थी। अगर समय रहते उसे अस्पताल लाया जाता तो संभवत: हादसे का शिकार युवक की जान बच जाती।

//?feature=oembed

Hindi News / Ujjain / Shocking Video : कार ने मारी ऐसी टक्कर हवा में उछलकर 100 फीट दूर गिरे बाइक सवार, एक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो