देश के जाने माने उद्योगपति अनिल अंबानी ने मंगलवार को सुबह महाकाल के दरबार में पूजा-अर्चना की। अनिल अंबानी ने गर्भगृह में बाबा महाकाल का अभिषेक किया और भगवान का आशीर्वाद लिया। वे गर्भगृह में आराधना करने के बाद काफी देर तक नंदी हाल में भी बैठे।
महाकाल प्रबंध समिति की तरफ से एडीएम संतोष टैगोर ने अनिल अंबानी को बाबा महाकाल की तस्वीर और प्रसाद भेंट कर सम्मान भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसे ही वे गर्भगृह में पहुंचे तो आशीष पुजारी ने उनसे पूछ लिया कि आपका तो 8-9 साल बाद आगमन हो रहा है, जिस पर अंबानी ने कहा कि 8-9 नहीं, पूरे 14 साल बाद महाकाल आया हूं, अब मेरा 14 साल का वनवास पूरा हो गया है।
अमिताभ और जया इंदौर आए
इधर, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन मंगलवार को नवनिर्मित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का शुभारंभ करने इंदौर में हैं। उनके साथ राज्य सभा सांसद जया बच्चन भी थीं। सभी दिग्गज हस्तियां इंदौर में शाम 4 बजे अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी। इंदौर में कोकिलाबेन अस्पताल का उद्घाटन हो रहा है। इसकी चेयरपर्सन टीना अंबानी भी आई हुई हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे। शाम को 5 बजे अमिताभ बच्चन संबोधित करेंगे। वहीं टीना अंबानी अस्पताल के क्षेत्र से जुड़े सफर की कहानी सुनाएंगी।