scriptRegional Industry Conclave : यहां निवेश की तैयारी में अंबानी, 1 और 2 मार्च को एमपी में होंगे देश के ये बड़े बिजनेसमेन | ambani invest in mp soon regional industry conclave on 1 2 march big business group of india in mp | Patrika News
उज्जैन

Regional Industry Conclave : यहां निवेश की तैयारी में अंबानी, 1 और 2 मार्च को एमपी में होंगे देश के ये बड़े बिजनेसमेन

Regional Industry Conclave in mp: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आधा दर्जन से ज्यादा बड़े औद्योगिक घरानों का प्रतिनिधित्व होगा। इनमें अंबानी ग्रुप के साथ वॉल्वो आयशर, जेएसडब्ल्यू, एशियन पेंट, पतंजलि, जेके सीमेंट जैसे ग्रुप शामिल हैं। सब कुछ सही रहा तो मध्य प्रदेश एक बार फिर विकास की नई गाथा लिखेगा…

उज्जैनFeb 28, 2024 / 11:34 am

Sanjana Kumar

ambani_group_invest_in_mp_soon_business_conclave_big_business_group_of_india_join_this_on_first_and_second_march_in_ujjain_mp.jpg

Regional Industry Conclave in mp: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव के होम टाउन उज्जैन जिले में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में 1 व 2 मार्च को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित हो रही है। स्थानीय सहित देशभर से इसमें करीब एक हजार उद्यमी शामिल होंगे। इनमें कई बड़े उद्योगपतियों के आने की संभावना है। उद्यमियों को उज्जैन सहित मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास संबंधित आदर्श स्थितियों की जानकारी देते हुए निवेश के लिए प्रेरित किया जाएगा। उम्मीद है कि कान्क्लेव से जिले व प्रदेश के औद्योगिक विकास को और गति मिलेगी

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से 1 मार्च को प्रमुख उद्योगपतियों को रात्रि भोज दिया जाएगा। आयोजन उज्जैन की जीवाजी वेधशाला परिसर में होगा। भोज में करीब सौ प्रमुख उद्यमियों को आमंत्रित किया जाएगा। यहां कार्यक्रम करने का उद्देश्य उद्यमी मेहमानों को शहर के गौरवमीय इतिहास, पौराणिकता, विरासत से परिचित कराना है। कॉन्क्लेव मुख्य रूप से तीन सेक्टर पर फोकस रहेगी। प्रदेश में डेयरी, कृषि और फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, धार्मिक पर्यटन, फिल्म डिवाइस और फार्मा व मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री में निवेश के अवसरों की जानकारी दी जाएगी। इन्हीं सेक्टर में मुख्य रूप से निवेश प्रस्ताव लिए जाएंगे। कॉन्क्लेव 1 मार्च सुबह 9.30 बजे शुरू होगी व 2 मार्च को समापन होगा। मध्य प्रदेश की निवेश संवर्धन की नीतियों व सिंगल विंडो के जरिए सभी तरह की अनुमतियों को त्वरित देने के सिस्टम के बारे में भी बताया जाएगा।

 

रीजनल इण्डस्ट्री कान्क्लेव में 644.97 एकड़ भूमि पर विभिन्न औद्योगिक इकाइयों द्वारा अलग-अलग उत्पादों के प्लांट लगाए जाएंगे। इनमें लगभग 8014.94 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। इसके माध्यम से 12 हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा।

खाद्य प्रसंस्करण,प्लास्टिक, फार्मास्युटिकल, मेडिकल डिवाइसेस, टेक्नीकल टेक्सटाइल,एडवांस कार्बन, सीमेंट, ऑक्सीजन सिलेण्डर, इथेनॉल,कपड़ा व परिधान, डिटर्जेंट आदि उत्पादों पर केन्द्रित इकाईयां उज्जैन और इन्दौर संभाग के जिलों में स्थापित की जाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा उज्जैन सहित देवास, नीमच, रतलाम, खरगोन, धार, इन्दौर, झाबुआ में उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से वर्चुअल भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।

कान्क्लेव में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों द्वारा अपने उत्पादों पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें प्रमुख रूप से वीईसीवी लिमिटेड द्वारा ऑटो-ओईएम उत्पाद, श्रीजी पॉलीमर द्वारा प्लास्टिक प्रोडक्ट, बेस्ट कॉर्पोरेशन द्वारा गारमेंट, इंवायरो रिसाइकलिंग द्वारा प्लास्टिक रिसाइकलिंग, सुधाकर पाईप्स द्वारा पीवीस पाईप्स, गुजरात गैस लिमिटेड द्वारा गैस डिस्ट्रिब्यूशन, ब्रांड कांसेप्ट द्वारा बैग मेन्युफेक्चरिंग, यासेन द्वारा मेडिकल डिवाइसेस, वनुषी प्रालि द्वारा मेडिकल डिवाइसेस, टेटवेलप्स द्वारा ई-बाईक और ई-साइकल पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

regional_industry_conclave_ki_safalta_ke_liye_mahakal_ko_lagaya_laddoo_ka_bhog.jpg

मुख्यमंत्री की मंशानुसार रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की सफलता के लिए बाबा महाकाल को 6.25 क्विंटल लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया। मंगलवार को एमपीआइडीसी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश राठौड़ व आईडीसी उज्जैन की टीम महाकाल के दरबार में पहुंची और लड्डुओं का भोग अर्पित किया। टीम ने महाकाल का अभिषेक कर कॉन्क्लेव की सफलता ,प्रदेश में व्यापक निवेश व उद्योगों की तरक्की के लिए प्रार्थना की। महाकाल मंदिर में अर्पित किए गए लड्डुओं को प्रसाद के रूप में कॉन्क्लेव में ले जाया जाएगा व निवेशकों को यह प्रसाद वितरित किया जाएगा।

Hindi News / Ujjain / Regional Industry Conclave : यहां निवेश की तैयारी में अंबानी, 1 और 2 मार्च को एमपी में होंगे देश के ये बड़े बिजनेसमेन

ट्रेंडिंग वीडियो