scriptमहाकाल मंदिर में बड़ी कार्रवाई; प्रशासक धाकड़ को हटाया, प्रोटोकॉल अधिकारी समेत 6 पर केस दर्ज | Baba Mahakal Mandir Fraud Case Administrator Dhakad removed case registered against 6 including protocol officer | Patrika News
उज्जैन

महाकाल मंदिर में बड़ी कार्रवाई; प्रशासक धाकड़ को हटाया, प्रोटोकॉल अधिकारी समेत 6 पर केस दर्ज

Baba Mahakal Mandir Fraud Case: विश्वप्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर भक्तों से वसूली का खेल सामने आया है। जिसमें प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ को हटा दिया है।

उज्जैनDec 26, 2024 / 08:54 pm

Himanshu Singh

baba mahakal
Baba Mahakal Mandir Fraud Case: विश्वप्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में बाबा के करीब के दर्शन के नाम पर भक्तों से वसूली के खेल में प्रशासन ने गुरुवार को बड़ी और कड़ी कार्रवाई करते हुए मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ को हटा दिया है। इसके साथ ही 6 अन्य कर्मचारियों पर धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का केस दर्ज किया।
दरअसल, महाकाल पुलिस ने गुरुवार को दर्शन के नाम पर भक्तों से वसूली के मामले में 6 कर्मचारियों पर धोखाधड़ी, अमानत में खयानत की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर सभी को राउंडअप किया है। महाकाल क्षेत्र के सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि आरोपी विनोद चौकसे और राकेश श्रीवास्तव के मोबाइल पर कुछ ट्रांजेक्शन सामने आए हैं। ये ट्रांजेक्शन जिला प्रोटोकॉल प्रभारी अभिषेक भार्गव, सभा मंडपम् प्रभारी राजेंद्र सिसौदिया, आइटी सेल के राजकुमार सिंह और भस्म आरती प्रभारी रितेश शर्मा सहित क्रिस्टल कंपनी के जितेन्द्र पंवार और ओमप्रकाश माली के साथ मिले हैं। इसी आधार पर 6 कर्मचारियों को राउंडअप कर केस दर्ज किया।
Baba mahakal mandir fraud case

श्रीवास्तव-चौकसे को जेल भेजा

महाकाल मंदिर के नंदी मंडपम् प्रभारी राकेश श्रीवास्तव और सफाई निरीक्षक विनोद चौकसे को दो दिन की रिमांड पूरी होने के बाद गुरुवार को फिर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने दो दिन की और रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने इनकार करते हुए दोनों को जेल भेज दिया।
Baba Mahakal Mandir Fraud Case


यह है पूरा मामला

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने 19 दिसंबर यूपी और गुजरात के दो परिवार के 6 सदस्यों को नंदी हॉल में पकड़ा, तो उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति 1100 रुपए देकर दर्शन करने पहुंचे हैं। इसके बाद मंदिर प्रशासन ने पुरोहित अजय शर्मा उर्फ अज्जू गुरु, पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट उर्फ पत्ती गुरु और सेवक कुणाल शर्मा पर केस दर्ज किया। जांच के बाद महाकाल मंदिर के नंदी मंडपम् प्रभारी राकेश श्रीवास्तव और सफाई निरीक्षक विनोद चौकसे पर केस दर्ज किया।
इनके मोबाइल की जांच के बाद प्रोटोकॉल प्रभारी अभिषेक भार्गव, सभा मंडपम प्रभारी राजेंद्र सिसौदिया, आइटी सेल के राजकुमार सिंह और भस्म आरती प्रभारी रितेश शर्मा, क्रिस्टल कंपनी के कर्मचारी जितेन्द्र पंवार और ओमप्रकाश माली पर केस दर्ज किया गया। इस दौरान 4 क्रिस्टल कंपनी के कर्मचारियों को निलंबित भी किया गया। इस तरह वसूली गैंग के मामले में 11 लोगों पर केस दर्ज किया। चार को निलंबित किया जबकि मंदिर प्रशासक को पद से हटाया।
Baba Mahakal Mandir Fraud Case
इस पूरे मामले पर एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि आरोपी विनोद चौकसे और राकेश श्रीवास्तव के मोबाइल के मोबाइल फोन से चैटिंग और कुछ ट्रांजेक्शन सामने आया था। इसमें 6 और आरोपी सामने आए। इन आरोपियों से पूछताछ के बाद और नाम सामने आने की संभावना है। बैंक खातों का ट्रांजेक्शन और मोबाइल डाटा खंगाला जा रहा है।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ को प्रशासनिक प्रकि्रया के अनुरूप हटा दिया है। अभी किसी को प्रशासक का प्रभार नहीं दिया है। पुलिस ने 6 कर्मचारियों पर प्रकरण दर्ज किया है जबकि 6 अन्य की जांच जारी है।
विनोद चौकसे और राकेश श्रीवास्तव

Hindi News / Ujjain / महाकाल मंदिर में बड़ी कार्रवाई; प्रशासक धाकड़ को हटाया, प्रोटोकॉल अधिकारी समेत 6 पर केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो