scriptनौकरानी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मकान मालिक का बनाया अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर ऐंठे 4 करोड़, ऐसे खुला राज | maid along with boyfriend made an obscene video of landlord then blackmailed him and extorted 4 crore this is how secret revealed MP News | Patrika News
उज्जैन

नौकरानी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मकान मालिक का बनाया अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर ऐंठे 4 करोड़, ऐसे खुला राज

MP News : पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के आरोप में 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जबकि 1 आरोपी फरार है। महिला से ब्लैकमेलिंग किए करीब 45 लाख रुपए नगद और 55 लाख के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपियों के पास से लाखों रुपए का कीमती सामान भी जब्त किया गया है।

उज्जैनDec 28, 2024 / 10:34 am

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से ब्लैकमेलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना नीलगंगा पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के आरोप में 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने महिला से ब्लैकमेलिंग किए करीब 45 लाख रुपए नगद और 55 लाख के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। महिला अपने प्रेमी ते अलावा मां और बहन के साथ मिलकर बुजुर्ग को बीते 2 साल से ब्लैकमेल कर रहे थे। महिला का प्रेमी फरार है। जबकि, आरोपी महिला और उसे सहयोग करने वाली उसकी मां और बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अलखधाम नगर में रहने वाले फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसके पिता को घर में काम करने वाली नौकरानी बीते करीब दो साल से उन्हें ब्लैकमेल कर रुपए के साथ साथ कीमती सामान ले रही है। आरोपी महिला ने अबतक ब्लैकमेलिंग कर करीब 3 से 4 करोड़ रुपए ऐंठ लिए। ब्लैकमेलिंग के शिकार उसके पिता इस कारण काफी परेशान होकर बीमार तक पड़ गए हैं। फरियादी का आरोप है कि जालसाज महिला ने उसके पिता को झूठे केस में फंसाने के साथ साथ जान से मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया है।
यह भी पढ़ें- किसान ने घर में बना डाली हाई लेविल की देसी जुगाड़, जंगली सुअर या नील गाय खेत के आसपास भी नहीं भटकते

ब्लैकमेल कर ऐंठे 4 करोड़

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नीलगंगा उज्जैन में अपराध 558/24 धारा 308(6), 308(7) बीएनएस का दर्ज कर मामला जांच में लिया गया। मामले की जांच में पता चला कि आरोपी महिला जो फरियादी के घर में झाड़ू पोछा करती थी। उसने अपने प्रेमी राहुल मालवीय के साथ मिलकर फरियादी के पिता को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई और मौका पाकर उसने आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो बना लिया। इसके बाद झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर धीरे-धीरे उनसे करीब 4 करोड़ रुपए ऐंठ लिए। हद तो ये रही कि बुजुर्ग ने अपनी बहुमूल्य जमीनें बेचकर भी ब्लैकमेल कर रही आरोपी महिला को रुपए दिए। फिलहाल, पुलिस ब्लैकमेलिंग में दी गई कुल रकम की जांच कर रही है।

पुलिस ने जब्त किया लाखों का केश और लाखों के आभूषण

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा जब आरोपी महिला के घर दबिश दी गई तो पुलिस को वहां से करीब 45 लाख नगद और 55 लाख के आभूषण बरामद हुए। इसके अलावा झाड़ू पोछा करने वाली महिला के घर से ब्रांडेड कंपनियों का भौतिक सुख सुविधाओं का सामान मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। महिला और उसके साथियों के पास 1 लाख से अधिक कीमत के मोबाइल भी मिले हैं, जबकि घरों पर झाड़ू-पोछा करके महिला महीने भर में सिर्फ 7 हजार कमाती है। उसकी बहन भी लोगों के घर बर्तन मांजने जाती थी। यही नहीं, आरोपी महिला के वृंदावनधाम कॉलोनी में दो मकान होने की जानकारी सामने आई है।
यह भी पढ़ें- अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया रेप का आरोपी कैदी, बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश

तीन गिरफ्तार, बॉयफ्रेंड फरार

पुलिस ने इस मामले में महिला आरोपी पिंकी गुप्ता, उसी की आरोपी बहन रजनी पाटीदार और उसकी मां सजन बाई बैरागी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। जहां उनका पुलिस रिमांड लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले फरार महिला के बॉयफ्रेंड राहुल मालवीय की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Ujjain / नौकरानी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मकान मालिक का बनाया अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर ऐंठे 4 करोड़, ऐसे खुला राज

ट्रेंडिंग वीडियो