scriptGovinda : गोविंदा को लगी गोली, महाकाल के दर पर सलामती के लिए महामृत्युंजय जाप | Actor Govinda got shot, Mahamrityunjaya chanting started for safety in Mahakal ujjain | Patrika News
उज्जैन

Govinda : गोविंदा को लगी गोली, महाकाल के दर पर सलामती के लिए महामृत्युंजय जाप

Govinda: मध्यप्रदेश में जैसे ही फेन्स को गोविंदा को गोली लगने की खबर लगी तो वे भी परेशान हो गए। यहां उज्जैन में महाकाल के दर पर गोविंदा की सलामती के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप शुरू हो गया है। महाकाल मंदिर के वरिष्ठ पुजारी रमन त्रिवेदी द्वारा थोड़ी ही देर में अभिनेता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अनुष्ठान भी शुरू हो जाएगा।

उज्जैनOct 01, 2024 / 12:49 pm

Avantika Pandey

govinda mahakal
Govinda : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा अहूजा से जुडी बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे उनके साथ बड़ा हादसा हो गया। घर में रखी रिवॉल्वर साफ करने के दौरान गोली उनके पैर में लग गई। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर मध्यप्रदेश में जैसे ही फेन्स को गोविंदा को गोली लगने की खबर लगी तो वे भी परेशान हो गए। यहां उज्जैन में महाकाल के दर पर गोविंदा की सलामती के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप शुरू हो गया है। महाकाल मंदिर के वरिष्ठ पुजारी रमन त्रिवेदी द्वारा अभिनेता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अनुष्ठान भी शुरू गया है। गोविंदा या उनके परिवार का कोई भी सदस्य जब भी उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए आते है तो मंदिर के वरिष्ठ पुजारी रमन त्रिवेदी के द्वारा ही पूजा की जाती है।

पुजारी कर रहे जाप

महाकालेश्वर मंदिर में एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूजा-पाठ शुरू हो गया है। मंदिर के पुजारी महामृत्युंजय मन्त्रों का जाप कर बाबा महाकाल से एक्टर के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। साथ ही अभिनेता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अनुष्ठान भी शुरू गया है।
बता दें कि गोविंदा या उनके परिवार का कोई भी सदस्य जब भी उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए आते है तो मंदिर के वरिष्ठ पुजारी रमन त्रिवेदी के द्वारा ही पूजा की जाती है। इसी साल मार्च में जब गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा और बेटी टीना महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंची थी। इस दौरान रमन त्रिवेदी ने ही उनकी पूजा कराइ थी।
ये भी पढ़ें – Govinda : एक गलती और गोविंदा को लगी गोली, एमपी में भी हुई हैं ऐसी घटनाएं, रहें सावधान

क्या है पूरा मामला

बी-टाउन के मशहूर एक्टर और पोलिटिशियन गोविंदा अरुण अहूजा एक लापरवाही के चलते बड़े हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक, गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। सुबह करीब 4:45 बजे वे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ करके अलमारी में रख रहे थे कि तभी गोली चल गई और उनके घुटने में जा लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।

खतरे से बाहर

बता दें कि अभिनेता गोविंदा अभी खतरे से बाहर है। डॉक्टरों ने उनके घुटने में लगी गोली को बाहर निकाल दिया है। फिलहाल वह अस्पताल में ही भर्ती हैं। अगले दो दिन उन्हें ऑब्जर्वेसन में रखा जाएगा। इस मुश्किल घड़ी में गोविंदा की बेटी टीना उनके साथ अस्पताल में ही मौजूद हैं।
गोली लगने के बाद गोविंदा का पहला बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने बाबा महाकाल का शुक्रिया अदा किया है। गोविंदा ने कहा, ‘आप सबके आशीर्वाद और बाबा भोले के आशीर्वाद से और गुरु की कृपा की वजह से जो गली लगी थी, वो निकल दी गई है। मैं डॉक्टर अग्रवाल को धन्यवाद देता हूं और इसके साथ ही आप सभी को भी मेरे लिए प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद।’

Hindi News / Ujjain / Govinda : गोविंदा को लगी गोली, महाकाल के दर पर सलामती के लिए महामृत्युंजय जाप

ट्रेंडिंग वीडियो