script84 महादेव सीरीज : पुष्पों से खेलते थे गणेश, शिव ने नाम दिया कुसुमेश्वर | 84-mahadev-series-Kusumeshwar Mahadev Temple Ujjain | Patrika News
उज्जैन

84 महादेव सीरीज : पुष्पों से खेलते थे गणेश, शिव ने नाम दिया कुसुमेश्वर

चौरासी महादेवों की शृंखला में 38वें क्रम पर श्री कुसुमेश्वर महादेव का मंदिर आता है। इनके दर्शन-पूजन में जो भी मनुष्य पुष्प चढ़ाता है, उसे सुख-समृद्धि अंत में शिव लोक प्राप्त होता है।

उज्जैनSep 10, 2016 / 10:09 pm

Lalit Saxena

84-mahadev-series-Kusumeshwar Mahadev Temple Ujjai

84-mahadev-series-Kusumeshwar Mahadev Temple Ujjain

उज्जैन. चौरासी महादेवों की शृंखला में 38वें क्रम पर श्री कुसुमेश्वर महादेव का मंदिर आता है। इनके दर्शन-पूजन में जो भी मनुष्य पुष्प चढ़ाता है, उसे सुख-समृद्धि अंत में शिव लोक प्राप्त होता है। श्रावण-भादौ मास में पत्रिका डॉट कॉम के जरिए आप 84 महादेव की यात्रा का लाभ ले रहे हैं। 

पार्वती ने कहा मुझे यह बालक चाहिए 
एक बार शिव पार्वती महाकाल वन में भ्रमण कर रहे थे। वहां गणेश बालकों का समूह खेल रहा था। शिव ने पार्वती से कहा कि यह जो बालक फूलों से खेल रहा है और अन्य बालक उस पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं, वह उन्हें बहुत प्रिय है। शिव ने वह बालक पार्वती को दे दिया। 


84-mahadev-series-Kusumeshwar Mahadev Temple Ujjai

बालक पुष्पों से खेलता रहा
पार्वती ने पुत्र को देखने की इच्छा से अपनी सखी विजया से कहा कि वह जाए और बालक गणेश को लेकर आए। विजया गणेश बालकों के समूह में गई ओर उसे मनाकर कैलाश ले आई। यहां गणेश को उन्होंने विभिन्न आभूषणों और चंदन व पुष्पों से सज्जित किया फिर शिव गणों के समूह में खेलने के लिए छोड़ दिया। बालक वहां भी पुष्पों से खेलता रहा। 

सबसे पहले पूज्य होगा
पार्वती ने शिवजी से कहा कि यह मेरा पुत्र है, इसे आप वरदान दें कि यह सभी गणों में सबसे पहले पूज्य होगा और कुसुमों में मंडित होने के कारण इसका नाम कुसुमेश्वर होगा। शिवजी ने कहा कि कुसुमेश्वर का जो भी मनुष्य दर्शन कर पूजन करेगा, उसे कभी कोई पाप नहीं लगेगा। कुसुमेश्वर की जो भी पुष्पों से पूजन करेगा, वह अंतकाल में शिवलोक को प्राप्त होगा। शिव के वरदान से कुसुमेश्वर शिवलिंग के रूप में महाकाल वन में स्थापित हुआ।

Hindi News / Ujjain / 84 महादेव सीरीज : पुष्पों से खेलते थे गणेश, शिव ने नाम दिया कुसुमेश्वर

ट्रेंडिंग वीडियो