MP NEWS: मध्यप्रदेश के उज्जैन में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब त्रिवेणी पुल के पास एक बोरे में एक महिला की लाश मिली। महिला के हाथ पैर और मुंह बंधे हुए थे। बोरे से दुर्गंध आने की सूचना मिलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो बोरे में महिला की लाश मिली। महिला की पहचान उज्जैन के पंवारा की रहने वाली रचना टिपानिया के तौर पर हुई है। रचना शुक्रवार की सुबह से लापता थी।
उज्जैन में शनिवार सुबह नीलगंगा और नानाखेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि त्रिवेणी पुल के पास एक बोरा पड़ा है। उससे दुर्गंध आ रही है, इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जब बोरा खोलकर देखा तो उसमें महिला की लाश निकली। जिसकी शिनाख्त रचना टिपानिया के तौर पर हुई है जो पंवारा की रहने वाली थी और शुक्रवार सुबह से लापता थी। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला के पति से पूछताछ कर रही है।
जांच में पता चला है कि रचना को रील बनाने का शौक था उसने पांच दिन पहले ही नायक नहीं खलनायक हूं मैं डायलॉग पर रील बनाई थी। इतना ही नहीं उसका एक 13 साल का बेटा भी है जिसने पुलिस को बताया है कि मां घर में सभी के साथ मारपीट करती थी और पिता को भी पीटती थी। रचना की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पति शुक्रवार को पुलिस थाने पहुंचा था लेकिन जब पुलिस ने उससे रचना की तस्वीर लाने के लिए कहा तो वो दोबारा पुलिस थाने नहीं पहुंचा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला के मौत के कारणों का पता चल पाएगा।