scriptVIDEO : उदयपुर जिला प्रमुख : भाजपा देहात अध्यक्ष की बेटी ममता होगी अब प्रमुख ! वैसे कांग्रेस की विशल्या भी मैदान में | zila pramukh election rajasthan, udaipur zila pramukh, udaipur news | Patrika News
उदयपुर

VIDEO : उदयपुर जिला प्रमुख : भाजपा देहात अध्यक्ष की बेटी ममता होगी अब प्रमुख ! वैसे कांग्रेस की विशल्या भी मैदान में

उदयपुर जिला प्रमुख

उदयपुरDec 10, 2020 / 11:35 am

Mukesh Hingar

उदयपुर में भाजपा प्रत्याशी ममता कुंवर पंवार अपने पिता भंवर सिंह व परिवारजनों के साथ नामांकन की प्रक्रिया पूरी करते वक्त।

उदयपुर में भाजपा प्रत्याशी ममता कुंवर पंवार अपने पिता भंवर सिंह व परिवारजनों के साथ नामांकन की प्रक्रिया पूरी करते वक्त।

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. जिला प्रमुख के चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल की प्रक्रिया गुरुवार सुबह पूरी हो गई। भाजपा ने देहात भाजपा के अध्यक्ष भंवर सिंह पंवार की बेटी ममता कुंवर पंवार को प्रत्याशी बनाया तो कांग्रेस ने विशल्या कोठारी को मैदान में उतारा है।
यहां भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल गया है लेकिन कांग्रेस ने भी चुनाव लडऩे का फैसला किया। भाजपा ने बहुमत होने के बाद भी अपने जीते उम्मीदवारों को एक साथ अज्ञात स्थान पर रखा।
वैसे तो भाजपा ने ममता के नाम पर मुहर बुधवार रात को ही लगा दी लेकिन उसे गुरुवार सुबह घोषित करने की बात कही। भाजपा के तीन अन्य दावेदारों के मजबूत व कमजोर पक्ष को जाना और उसके बाद ममता के नाम पर सर्वसम्मति बनी। वैसे जब ममता को टिकट दिया गया तब ही तय हो गया था कि प्रमुख ममता को ही बनाया जाएगा।
इससे पहले हुई भाजपा की बैठक में चार नाम ममता कुंवर पंवार, सुनीता मांडावत, डा. पुष्पा शर्मा व रीना भाणावत के नाम पर चर्चा हुई। इसमें से ममता व सुनीता के नाम तक पार्टी पहुंची। पार्टी ने अंतिम नाम तय कर प्रदेश संगठन से लेकर विस में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को भी अवगत करा दिया था।

रायशुमारी के बाद रात 11 बजे नाम जयपुर भेजा
भाजपा ने रायशुमारी के बाद एक नाम रात 11 बजे जयपुर भेज संगठन को अवगत करा दिया। वैसे तो संगठन से पहले ही संकेत मिल गए थे लेकिन पार्टी ने अपनी रीति-नीति के तहत प्रक्रिया पूरी की।

जिला परिषद उदयपुर

Hindi News / Udaipur / VIDEO : उदयपुर जिला प्रमुख : भाजपा देहात अध्यक्ष की बेटी ममता होगी अब प्रमुख ! वैसे कांग्रेस की विशल्या भी मैदान में

ट्रेंडिंग वीडियो