ममता के पिता देहात भाजपा अध्यक्ष भंवर सिंह पंवार, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा व प्रभारी प्रमोद सामर से लेकर सभी ने मतदान तक पूरी ताकत लगाकर रणनीति से कार्य किया। इससे पहले बुधवार रात को हुई भाजपा की बैठक में चार नाम ममता कुंवर पंवार, सुनीता मांडावत, डा. पुष्पा शर्मा व रीना भाणावत के नाम पर चर्चा हुई। इसमें से ममता व सुनीता के नाम तक पार्टी पहुंची।
पार्टी ने अंतिम नाम तय कर प्रदेश संगठन से लेकर विस में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को भी अवगत करा दिया था।
रायशुमारी के बाद रात 11 बजे नाम जयपुर भेजा भाजपा ने रायशुमारी के बाद एक नाम रात 11 बजे जयपुर भेज संगठन को अवगत करा दिया। वैसे तो संगठन से पहले ही संकेत मिल गए थे लेकिन पार्टी ने अपनी रीति-नीति के तहत प्रक्रिया पूरी की।
जिला परिषद उदयपुर
कुल वार्ड 43
भाजपा 27 (पूर्ण बहुमत)
कांग्रेस 15
अन्य 01