scriptक्या हुआ ऐसा कि यहां अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए किसान, जानें पूरा मामला | Patrika News
उदयपुर

क्या हुआ ऐसा कि यहां अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए किसान, जानें पूरा मामला

देवास-माही बांध का पानी मावली की हर पंचायत के खेतों में लाने की मांग, किसानों ने शुरू किया महापड़ाव

उदयपुरSep 11, 2024 / 11:17 pm

Shubham Kadelkar

उपखंड कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे किसान

मावली(उदयपुर). उदय सागर-बागोलिया नहर से मावली क्षेत्र की हर पंचायत के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए बुधवार से मावली उपखंड कार्यालय के सामने सैकड़ों किसानों ने महापड़ाव के तहत अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की। किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन सिंह राव ने कहा कि बागोलिया बांध की भराव क्षमता 686 एमसीएफटी है, लेकिन राज्य सरकार ने इसमें केवल 180 एमसीएफटी पानी देवास योजना से देने की योजना बनाई है। इसे पूर्ण रूप से भरा रखने और मावली की सभी पंचायत के खेतों में लिंक नहरों के माध्यम से माही का पानी जयसमंद वाया उदयसागर होते हुए भी डाला जाए। क्रमिक भूख हड़ताल के दौरान हर दिन दो पंचायत के ग्रामीण भूख हड़ताल पर रहेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि राजस्थान सरकार जब तक माही बांध का पानी वाया जयसमंद, उदयसागर होते हुए मावली के बड़े तालाब बागोलिया, खरताना, सालेरा कला, गडेला में लेकर नहीं आएगी, तब तक क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगी। धरना स्थल पर भाजपा देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान भी पहुंचे। इधर, क्षेत्र के भज्जा राम डांगी, सुरेश नागदा, उदयलाल भील, लालूराम डांगी, डालू गायरी, शंकर गायरी, भोलीराम डांगी, रामलाल पुरोहित, सरपंच कैलाश गायरी, सरपंच लोगर भील, जगपाल सिंह राव, सुंदर मेहता, अमरचंद डांगी, नाथू भील, हीरालाल तेली, भग्गा भील, अमरचंद जाट, सूरज सिंह राव, प्रकाश डांगी, प्रताप सिंह, जसवंत सिंह राव, चुन्नीलाल सालवी, ललित सुथार, टीलाराम भील, देवीलाल डांगी, भग्गा डांगी, नंदू खींची, विक्रम सिंह, रविंद्र सिंह राव, सुनील निमावत, प्रकाश सालवी, संजय राव, गुलाब सिंह, सपना देवडा, कुंतल जोशी, घनेंद्र सिंह सरोहा आदि क्रमिक भूख हड़ताल पर रहे। शाम को ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

Hindi News / Udaipur / क्या हुआ ऐसा कि यहां अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए किसान, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो