गत 24 घंटे में उदयपुर 2, उदयसागर 3, वल्लभनगर 3, बागोलिया 5, गोगुंदा 1, आेगणा 4, सोमकागदर 3, झाड़ोल 3, ऋषभदेव 1, कोटड़ा 2 और खेवाड़ा में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
लगातार हो रही आवक से 34 भराव क्षमता ( Gaige ) वाले अलसीगढ़ बांध का जलस्तर बढ़कर 30 फीट हो गया। एेसे में दोपहर दो बजे बांध के गेट 9 इंच से बढ़ाकर एक फीट तक खोल दिए गए जिससे पिछोला और फतहसागर में पानी की आवक बढ़ेगी।
बारिश ( Rain ) का एक और दौर आने के साथ ही कई प्रमुख झीलों के भरने की संभावना है। 21 फीट भराव क्षमता वाले मदार छोटा का जलस्तर वर्तमान में 19.6 फीट पर है। इसी प्रकार मदार बड़ा का जलस्तर 20.10 फीट है जिसकी भराव क्षमता 24 फीट है। 9 फीट भराव क्षमता वाले गोवर्धन सागर में 7.2 फीट पानी आया है।
27.50 फीट भराव क्षमता वाली जयसमंद झील में फिलहाल महज 10.10 फीट पानी है। बड़ी तालाब में 34 फीट के मुकाबले 12.9 फीट, उदयसागर में 24 फीट के मुकाबले 12.5फीट, मानसी वाकल में 58 फीट के मुकाबले 27.2 फीट, आकोदड़ा में 60 के मुकाबले 10.10 फीट, मादड़ी में 34 के मुकाबले 21.2 और सुखेर का नाका में 33 फीट के मुकाबले 14.1 फीट पानी ही है। Weather Udaipur, Rajasthan : Rain and Water Gaige in lack