scriptदक्षिणी-पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, उदयपुर में प्रशासन ने कसी कमर, दिए ये निर्देश | Weather Forecast, Udaipur Weather, Monsoon Rain In Udaipur | Patrika News
उदयपुर

दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, उदयपुर में प्रशासन ने कसी कमर, दिए ये निर्देश

– मौसम विभाग ने आगामी तीन-चार दिनों में दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी बुधवार शाम को जारी की है

उदयपुरJul 11, 2018 / 10:56 pm

madhulika singh

monsoon rain in udaipur

दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, उदयपुर में प्रशासन ने कसी कमर, दिए ये निर्देश

धीरेंद्र जोशी/उदयपुर. गत कुछ दिनों से मुंबई पर बरस रहा मानसून उत्तर की ओर बढ़ रहा है। इस मानसून के दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर बरसने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए शहर का प्रशासन भी सचेत हो गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ही अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
एडीएम प्रशासन छोगाराम देवासी ने बताया कि मौसम विभाग ने आगामी तीन-चार दिनों में दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी बुधवार शाम को जारी की है। इसको देखते हुए स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) को कोटड़ा, झाड़ोल, सलूंबर सहित अन्य क्षेत्र जिनमें अधिक बारिश होने की संभावना है वहां रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कलक्टर के सान्निध्य में चलने वाली सिविल डिफेंस को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एसडीएम और अन्य अधिकारी स्थानीय प्रशासन को आगामी दिनों में मुख्यालय नहीं छोडऩे के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर निगाह रखेंगे और बारिश होने की स्थिति में रपट, बांधों, नदियों और अन्य जलस्रोतों के पानी में कोई उतरे नहीं इस पर रोक के उपाय करेंगे। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ को इस वर्ष छह मोटर बोट, वाहन और अन्य प्रकार की सुविधाएं दी गई है। इसके साथ ही आपदा से निपटने के लिए हर समय दस लाख रुपए का बजट रहता है।
READ MORE : उदयपुर की इन आदिवासी बेटियों की ख्वाहिश आसमां छूने की …बस सपनों पर पंख लगने की देर

सूखा बिता दिन रात को पांच मिमी बारिश
सिंचाई विभाग के अनुसार मंगलवार रात को शहर में करीब पांच मिमी बारिश दर्ज की गई। बुधवार सुबह आठ बजे तक बीते चौबीस घंटों में उदयपुर 18, उदयसागर 25, वल्लभनगर 60, डाया 35, जयसमंद 26, केजड़ 42, सोम कागदर 45, ऋषभदेव 37, खेरवाड़ा 26, सेमारी में 18 मिमी बारिश दर्ज की गई। इधर बुधवार को जिले में अधिकांश जगह दिन सूखा ही बिता।

Hindi News / Udaipur / दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, उदयपुर में प्रशासन ने कसी कमर, दिए ये निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो