scriptभविष्य बताने और गेमिंग एप से करोड़ों की ठगी मामला, 30 जालसाज से पूछताछ में जुटी 10 तकनीकी विशेषज्ञों की टीम | Cyber ​​fraud case team of 10 technical experts is busy interrogating 30 accused | Patrika News
जयपुर

भविष्य बताने और गेमिंग एप से करोड़ों की ठगी मामला, 30 जालसाज से पूछताछ में जुटी 10 तकनीकी विशेषज्ञों की टीम

Patrika Raksha Kavach: साइबर ठगी के एक बड़े मामले में राजधानी जयपुर में पुलिस ने 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसीपी चंद्रप्रकाश के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुरJan 15, 2025 / 08:05 am

Anil Prajapat

Cyber ​​fraud case
Patrika Raksha Kavach: जयपुर। साइबर ठगी के एक बड़े मामले में राजधानी जयपुर में पुलिस ने 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो यहां रहकर अन्य राज्यों के लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है। आरोपियों से विस्तृत जानकारी और ठोस सबूत जुटाने के लिए 10 तकनीकी विशेषज्ञों की टीम लगाई गई है।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि एसीपी चंद्रप्रकाश के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से 135 बैंक खाते और 64 यूपीआइ आइडी मिली हैं, जिन्हें सीज कर दिया गया है।
जांच में पता चला कि इन खातों में पिछले एक साल में करीब 150 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। तकनीकी टीम इन लेन-देन की पुष्टि करने में जुटी है। गौरतलब है कि 11 जनवरी को जयपुर पुलिस ने साइबर जालसाजों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें

जयपुर बना ठगों का ठिकाना, साधु बनकर लोगों को फंसाते, पुलिस ने ऐसे तोड़ा मकड़जाल

अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगते थे आरोपी

ये आरोपी अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठग रहे थे। इनमें ज्योतिष के नाम पर भविष्य बताने, गेमिंग ऐप के जरिए सट्टा लगाने और फर्जी कॉल सेंटर चलाने जैसे तरीके शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने 16 जनवरी तक रिमांड पर लिया है और इन्हें अलग-अलग थानों में रखा गया है। पुलिस टीम के साथ दो-दो साइबर एक्सपर्ट इनसे सबूत जुटा रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / भविष्य बताने और गेमिंग एप से करोड़ों की ठगी मामला, 30 जालसाज से पूछताछ में जुटी 10 तकनीकी विशेषज्ञों की टीम

ट्रेंडिंग वीडियो