डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि एसीपी चंद्रप्रकाश के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से 135 बैंक खाते और 64 यूपीआइ आइडी मिली हैं, जिन्हें सीज कर दिया गया है।
जांच में पता चला कि इन खातों में पिछले एक साल में करीब 150 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। तकनीकी टीम इन लेन-देन की पुष्टि करने में जुटी है। गौरतलब है कि 11 जनवरी को जयपुर पुलिस ने साइबर जालसाजों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगते थे आरोपी
ये आरोपी अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठग रहे थे। इनमें ज्योतिष के नाम पर भविष्य बताने, गेमिंग ऐप के जरिए सट्टा लगाने और फर्जी कॉल सेंटर चलाने जैसे तरीके शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने 16 जनवरी तक रिमांड पर लिया है और इन्हें अलग-अलग थानों में रखा गया है। पुलिस टीम के साथ दो-दो साइबर एक्सपर्ट इनसे सबूत जुटा रहे हैं।