scriptनारायणपुर पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार | Narayanpur police action: One accused arrested with illegal liquor | Patrika News
जयपुर

नारायणपुर पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

इस कार्रवाई में 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई

जयपुरJan 15, 2025 / 12:25 pm

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नारायणपुर थानाधिकारी शिम्भुदयाल के नेतृत्व में पुलिस थाना नारायणपुर की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए शिकारबाग होटल पर छापा मारा। इस कार्रवाई में 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई और अवैध शराब बेचने के आरोपी रोहिताश उर्फ रोहित गुर्जर पुत्र मादाराम गुर्जर (24वर्ष) निवासी ज्ञानसिंह की ढाणी, थाना नारायणपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रोहिताश पर पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई स्थानीय और विशेष अधिनियम के तहत की गई। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Hindi News / Jaipur / नारायणपुर पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो