उदयपुर

अनूठी प्रतिभा : कौन असली, कौन नकली…इस प्रतिमा को देखकर कोई भी खा जाएगा धोखा

वीरों की धरती राजस्थान ने एेसे अनेक कलाकारों को भी जना-गढ़ा, जो देश-दुनिया में अनूठे सृजन के कारण विख्यात हैं।

उदयपुरApr 04, 2017 / 02:59 pm

madhulika singh

वीरों की धरती राजस्थान ने एेसे अनेक कलाकारों को भी जना-गढ़ा, जो देश-दुनिया में अनूठे सृजन के कारण विख्यात हैं। एेसा ही एक नाम पद्मश्री अर्जुन प्रजापति का है। वर्तमान में कूकस स्थित स्टूडियो पर देश के स्वतंत्रता सेनानियों की विशेष श्रंृखला बना रहे अर्जुन पिछले दो माह से महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन के ट्रस्टी लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ की आदमकद प्रतिमा के निर्माण में भी व्यस्त रहे। वे उसे अंतिम रूप देने के लिए पुत्र सुनील, पोते कृष्णा व पत्नी कमला के साथ पिछले कई दिनों से उदयपुर में थे। इस सृजन के बारे में पूछे जाने पर बोले-हर बार की तरह यह सृजन भी आनंददायी अनुभूति दे गया। कला के कद्रदान हो तो हुनर खुद बोलने लगता है।
प्रजापति ने बताया कि आरंभ में मेजरमेंट से लेकर मिट्टी से गढ़ाई, फाइबर में ढलाई और अंतत: फिनिशिंग टच के अलावा जब कभी आवश्यकता हुई, उन्होंने हर बार पूरे मनोयोग से जुड़े रहकर सहयोग दिया। 
READ MORE: कभी पहरे में रखी जाती गणगौर तो कहीं घोड़े पर बिठा ले गए ईसर

जयपुर में जन्मे पले-बढ़े इस कलाकार को लोग इनकी कृति बणी-ठणी के लिए माटी के कुशल चितेरे के रूप में पहचानते हैं। तभी तो अमिताभ बच्चन, जगजीत सिंह और लता मंगेशकर जैसी शख्सियतें इनसे मिलने इनके घर तक पहुंची और इंदिरा गांधी, बिल क्लिंटन, प्रिंस चाल्र्स, भैरोंसिंह शेखावत, सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियों के पोट्र्रेट भी इनकी जादुई अंगुलियों ने मिनटों-घंटों में हूबहू गढ़ लिए। मुर्ति

Hindi News / Udaipur / अनूठी प्रतिभा : कौन असली, कौन नकली…इस प्रतिमा को देखकर कोई भी खा जाएगा धोखा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.