scriptलेकसिटी के वाड़ा के अगले 25 साल का प्लान बदलेगा तस्वीर | uit udaipur plan, new area development, maste plan udaipur 2031 | Patrika News
उदयपुर

लेकसिटी के वाड़ा के अगले 25 साल का प्लान बदलेगा तस्वीर

बेड़वास से मेगा आवास होकर 100 फीट रोड के साथ ही भविष्य की योजना पर कवायद शुरू, यूआइटी सचिव पहुंचे वाड़ा

उदयपुरMar 25, 2021 / 11:27 am

Mukesh Hingar

बजट था 366 करोड़, कोरोना के बे्रेक से खर्च 150 करोड़ ही हुए

बजट था 366 करोड़, कोरोना के बे्रेक से खर्च 150 करोड़ ही हुए

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. शहर के वाड़ा (ढीकली) से बेड़वास 100 फीट खोलने की कवायद शुरू हो गई है। इसके साथ ही वाड़ा गांव के विकास को लेकर आगामी 25 साल की योजना बनाने को लेकर भी काम शुरू कर दिया गया है। यूआइटी सचिव मौके पर गए और वहां पानी, सडक़, नाले और पार्क आदि को लेकर पूरा खाका बनाने को इंजीनियरों से कहा। इस रोड के विकसित होने के साथ ही प्रतानगर-डबोक रूट पर वाड़ा, ढीकली व मेगा आवास योजना का सीधा लिंक हो जाएगा।
असल में मास्टर प्लान में यह 100 फीट सडक़ प्रस्तावित है लेकिन इस पर बेड़वास से मेगा आवास योजना तक बीच में थोड़ा हिस्सा छोडकऱ काम हुआ। इसके बाद वहां से पिंडवाड़ा तक जोडऩे के लिए अब यूआइटी ने कवायद शरुरू कर दी है वैसे तो वहां भी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। यूआइटी सचिव अरुण हासिजा व इंजीनियरों ने मौका देखा। इसमें खातेदारों के विवादों को मौके पर देखा और साथ के साथ सडक़ बनाने को लेकर तकनीकी रूप से भी पूरी चर्चा की गई।

दोनों तरफ पहाडिय़ों से पानी आता जो सीधे नाले में
हासिजा ने इंजीनियरों से कहा कि जब इस क्षेत्र में मकान बनेेंगे तब पानी की समस्या रहेगी। बारिश के समय पहाड़ों से जो पानी आता है उसके नीचे की तरफ नाले बनाए जाएंगे जिनको सीधा ढीकली तालाब से लिंक कर देंगे। साथ ही तालाब से आगे के लिए भी आउटलेट डिजाइन करने को कहा जाएगा। हासिजा ने नाले-नालियों के पानी को शुद्ध करने के लिए एसटीपी भी डिजाइन करने को कहा।

अभी से पानी की योजना
उन्होंने जलदाय विभाग के साथ इस क्षेत्र में पीने के पानी की योजना बनाने को कहा। इसमें वहां पानी की टंकी कहा बनाई जा सकती है इसके लिए भी अभी से जगह आरक्षित कर प्लानिंग बनाने को कहा।

Hindi News / Udaipur / लेकसिटी के वाड़ा के अगले 25 साल का प्लान बदलेगा तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो