लेकसिटी के विकास के लिए यूआइटी ने बढ़ाया 103 करोड़ का बजट, इस साल कमाए 225 करोड़
मुकेश हिंगड़ नगर विकास प्रन्यास UIT UDAIPUR का वित्तीय वर्ष 2022-23 का 547 करोड़ रुपए का बजट गुरुवार को पारित किया गया। बजट में सबसे अहम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज्य बजट की चार बड़ी घोषणाओं को शामिल किया गया जिस पर इस साल के लिए 70 करोड़ रुपए रखे गए। यूआइटी का गत वर्ष के मुकाबले 103 करोड़ रुपए का ज्यादा बजट रखा गया। पिछले वित्तीय वर्ष में 444 करोड़ रुपए का बजट था और यूआइटी की हुई कमाई को देखते हुए इस बार बजट का आंकड़ा बढ़ाया गया। यूआइटी चेयरमैन एवं जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में यूआइटी सभागार में हुई बैठक में ट्रस्ट ने बजट को मंजूर किया। मीणा ने कहा कि कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे हो इस पर पूरा ध्यान रखा जाए। सचिव अरुण हासिजा ने पुराने बजट की जानकारी देते हुए बताया कि यूआइटी की तीन साल पहले कमाई 110 करोड़ थी जो गत वर्ष 160 करोड़ हुई और इस खत्म हो रहे वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा 225 करोड़ पहुंचा है। बजट में 177 करोड़ रुपए पूर्व बजट में प्रस्तावित कार्य जो भी चल रहे है या शुरू होने वाले है उनके लिए रखे। गरीबों के लिए भीलों का बेदला व एकलिंगपुरा में आवास बनाए जा रहे है जिनकी भी जानकारी दी गई।
पीडब्ल्यूडी की ये चार सडक़ें यूआइटी करेगा ठीक 1. देबारी से सूखानाका रोड 2. रामपुरा चौराहा से कोडिय़ात उबेश्वर जंक्शन 3. रामपुरा चौराहा से सीसारमा-नयाखेड़ा नांदेश्वर जंक्शन 4. रामपुरा से आगे गौरेला रोड
सीएम घोषणाओं के लिए इस साल 70 करोड़ का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा में उदयपुर में ढांचागत विकास के लिये चार कार्यो की घोषणा की गई। इसमें प्रतापनगर से बलीचा सडक़ विस्तारीकरण, आयुर्वेद चौराहा से रामपुरा चौराहा तक एलिवेटेड रोड़, देहलीगेट चौराहे पर फ्लाईओवर एवं पुला चौराहा से सुखाडिय़ा सर्कल तक एलिवेटेड रोड है। इनकी कुल लागत 305.00 करोड़ अनुमानित है, जिसमें से वर्ष 2022-23 में कुल 70 करोड़ रुपए व्यय करने का प्रावधान रखा गया है।
बजट राशि यहां होगी खर्च – 63.80 करोड़ सडक़ो के निर्माण, सुदृढीकरण पर – 10.53 करोड़ पीडब्ल्यूडी की सडक़ों पर खर्च होगा – 21.36 करोड़ जलभराव व गंदे पानी की निकासी पर
– 8 करोड़ खेल सुविधाओं के विकास के लिए – 2 करोड़ भण्डारी दर्शक मण्डप खेल सुविधाओं के लिए – 24.66 करोड़ आवासहीन परिवारों को आवास के लिए – 2.25 करोड़ झीलो की सफाई के लिए डिविडिंग मशीन खरीदेंगे
– 1.50 करोड़ सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए – 15.09 करोड़ पार्को के विकास के लिए – 1.40 करोड़ पहाडिय़ों पर हरियाली के लिए – 32.53 करोड़ आवासीय योजनाओं में पानी के लिए
– 20 करोड़ नवाचारी कार्यो के लिए बजट की ये बड़ी बातें भीयूआइटी एरिया में सफाई निगम ही करेगा यूआइटी क्षेत्राधिकार में स्थित समस्त कॉलोनियों में घर-घर कचरा संग्रहण एवं सफाई व्यवस्था नगर निगम के माध्यम से कराए जाने का निर्णय किया गया है। इसके तहत नगर निगम एवं यूआइटी के मध्य एम.ओ.यू. होगा।
खेलगांव के लिए भी बजट खेलगांव में इण्डोर जिम भवन मय टॉयलेट ब्लॉक, क्रिकेट ग्राउण्ड को विकसित करने का कार्य, निर्मित बॉस्केटबॉल कोर्ट की पुरानी सिंथेटिक लेयर का नवीनीकरण का कार्य तथा खेलगांव में निर्मित टेनिस कोर्ट की पुरानी सिंथेटिक लेयर का नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा। खेलगांव के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य भी होगा।
बडग़ांव 60 फीट के मुआवजे की राशि रखी राजस्व ग्राम बडग़ांव की 60 फीट रोड़ के लिये भूमि अवाप्ति के लिए मुआवजा राशि 5 करोड़ एवं राजस्व ग्राम बड़ी से हवाला की 80 फीट चौड़ी सडक़ के निर्माण के लिए भूमि अवाप्ति के लिये मुआवजा राशि 2.50 करोड़ रुपए बजट में प्रावधान किया गया। बडग़ांव में सामुदायिक भवन निर्माण, सडक़ निर्माण एवं समतलीकरण का कार्य, बडग़ांव आरा-मशीन से सडक़ निर्माण कार्य भी स्वीकृत किए। बडग़ांववासियों ने 60 फीट सडक़ जल्द बनाने की मांग की।
चार पंचायतों के भवन निर्माण के लिए जमीन नवगठित ग्राम पंचायत नयाखेड़ा, धोल की पाटी, रेबारियों का गुड़ा एवं देवाली ग्रामीण के पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन करने का निर्णय किया गया। एसीबी स्पेशल युनिट को कार्यालय भवन एवं सी.आई.डी. जोन के प्रशासनिक भवन के निए भूमि आवंटन का निर्णय।
ढीकली तालाब भरे, नाला पक्का करेंगे वाड़ा ढिकली क्षेत्र में स्थित ढीकली तालाब को वर्षा जल से भरा जाना सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा एन.एच.-27 पूर्व की ओर स्थित पहाडिय़ों के केचमेंट से वर्षा जल ढीकली तालाब में लाने के लिए कच्चे राजस्व नाले को पक्का किया जाएगा।
नीचे वीडियो भी देखे…..
Hindi News / Udaipur / लेकसिटी के विकास के लिए यूआइटी ने बढ़ाया 103 करोड़ का बजट, इस साल कमाए 225 करोड़