scriptRajasthan News: RAS प्री में हो गई थी फेल, फिर मेंस एग्जाम में महिला ने किया ऐसा फर्जीवाड़ा, पुलिस तक पहुंचा मामला | Udaipur: Woman reached to give RAS Mains exam with fake admit card | Patrika News
उदयपुर

Rajasthan News: RAS प्री में हो गई थी फेल, फिर मेंस एग्जाम में महिला ने किया ऐसा फर्जीवाड़ा, पुलिस तक पहुंचा मामला

RAS Mains Exam: कर्मचारियों और अधिकारियों ने महिला के प्रवेश पत्र को जांच के लिए आरपीएससी भेजा। वहां से जवाब आया कि यह प्रवेश पत्र फर्जी है।

उदयपुरJul 22, 2024 / 12:54 pm

Rakesh Mishra

RAS Mains Exam: उदयपुर में फर्जी प्रवेश पत्र लेकर एक महिला फतह स्कूल में आरएएस मेन्स की परीक्षा देने पहुंच गई, जबकि यहां सेंटर ही नहीं था। ऐसे में वहां मौजूद स्टाफ ने उसे कलक्ट्रेट भेजा। वहां जांच के दौरान प्रवेश पत्र ही फर्जी पाया गया। इस पर भूपालपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया।

थाने में मामला दर्ज

पुलिस के अनुसार श्री गंगानगर के भींजवायला गांव थाना पदमपुरा निवासी माला गोयल पत्नी हरजीत सिंह आरएएस मेन्स की परीक्षा देने सूरजपोल स्थित फतह सीनियर सैकंडरी स्कूल पहुंची। स्कूल में मौजूद स्टाफ ने पहले तो वहां सेंटर नहीं होने की जानकारी दी और अधिक जानकारी लेने के लिए कलक्ट्रेट के परीक्षा अनुभाग में भेज दिया। महिला जब कलक्ट्रेट पहुंची तो वहां मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों ने उसके प्रवेश पत्र को जांच के लिए आरपीएससी भेजा। वहां से जवाब आया कि यह प्रवेश पत्र फर्जी है। इस पर महिला के खिलाफ रविवार को भूपालपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर एफआईआर जांच के लिए श्रीगंगानगर पुलिस को भेज दी है। जानकारी में सामने आया कि महिला ने आरएएस की प्री परीक्षा दी थी, उसमें वह अनुत्तीर्ण रही थी।

11 साल में केवल चार बार हुई आरएएस भर्ती

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से चल रही राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस: 2023) मुख्य परीक्षा रविवार को पूरी हो गई। इसकी प्री परीक्षा अक्टूबर 2023 में हुई थी और मुख्य परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को 9 महीने का इंतजार करना पड़ा। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। आरपीएससी की ओर से वर्ष 2013 में नया पाठ्यक्रम लागू करने के बाद अब तक केवल 4 बार ही सिविल सेवकों की भर्ती करवा पाया है।

Hindi News / Udaipur / Rajasthan News: RAS प्री में हो गई थी फेल, फिर मेंस एग्जाम में महिला ने किया ऐसा फर्जीवाड़ा, पुलिस तक पहुंचा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो