जिले में कई जगह गुरुवार को बारिश हुई। इसमें जयसमंद के कैचमेंट एरिये में अच्छी बारिश हुई। भीडऱ, बंबोरा, कुराबड़ आदि क्षेत्रों में बारिश के दौरान सड़कों पर आधे से लेकर एक फीट तक पानी बहा। मेवल क्षेत्र मे गर्जना के साथ मेघ बरसे जिससे चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। भीण्डर क्षेत्र में आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। इसके साथ ही सराड़ा, करावली, गींगला, ओडवाडि़या, गांवड़ापाल, आदि क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश हुई। जलाशयों में पानी की आवक शुरू हो गई है। इस बारिश से कई नदी नाले चल पड़े हैं वहीं जिले में छोटे बड़े एनीकट भी छलकने शुरू हो गए है।
गोगुंदा क्षेत्र में बुधवार को अच्छी बारिश होने से मदार बड़ा में करीब पौने फीट पानी की आवक हुई है। 24 फीट भराव क्षमता वाले इस तालाब का गेज गुरुवार सुबह 8 बजे तक 15.10 फीट गया। इसी प्रकार मदार छोटा तालाब में 7 इंच पानी की आवक हुई। इससे तालाब का गेज बढ़कर 8.1 फीट हो गया।