बहुत ढिलाई बरत रहे है जिम्मेदार पानी की समस्या के लिए विस क्षेत्र में जहां पैसा दिया, सरकार से मंजूरी कराई वहां काम में बहुत ढिलाई बरती जा रही है। एकलिंगपुरा, कानपुर, नाई आदि स्थानों पर टंकी का काम समय पर पूरा नहीं किया गया। नाकोड़ा नगर की समस्या लम्बे समय से उठा रहा हूं पर समाधान नहीं निकाला। मय पर काम पूरा नहीं होने के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई और फर्म के खिलाफ क्या पैनेल्टी लगाई यह सबको बताना चाहिए। असल में परेशान जनता हो रही है।
– फूलसिंह मीणा, विधायक उदयपुर ग्रामीण
काम भी समय पर नहीं जलदाय विभाग ने एक तो काम समय पर पूरा नहीं किया और ऊपर से काम में भी पोलपट्टी है। पाइप लाइन की साइज भी इतनी छोटी ली कि बाद में जनता परेशानी होगी, चार साल पहले ट्यूबेल व पाइप लाइन स्वीकृत हुई लेकिन मौके पर कुछ नहीं है, जनता प्यासी ही है। कब काम शुरू हुआ, कब खत्म होगा किसी तरह की कोई सूचना तक कार्य स्थल पर नहीं लगा रखी है।
– गेहरीलाल डांगी, कांग्रेस नेता