उदयपुर. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में सोमवार दोपहर अचानक माहौल गर्मा गया। बात यहां तक पहुंच गई की पुलिस बल तैनात करना पड़ गया। दरसल छात्र चुनाव में हुई गड़बड़ी को लेकर छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ललित सिंह सिसोदिया ,मोहित नायक, सुरेन्द्र सिंह ,अंकित कुमावत चारों छात्रनेता सुविवि प्रशासनिक भवन के बाहर भुख हड़ताल पर बैठे इसके बाद मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। छात्रों का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव में कई गड़बड़ियां हुई है। इसी बात पर उन्होनें अपनी मांग रखी है कि चुनाव में जिन अधिकारियों ने और कर्मचारियों ने गड़बड़ियां की है उन कारवाही की जाएं व तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। ऐसा ना करने पर उन्होनें अपनी भूख हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि सुखाडिय़ा विवि में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भवानीशंकर बोरीवाल ने एवं एमपीयूएटी में एनएसयूआई के मणिराम ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की थी। बोरीवाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी एनएसयूआई के रौनक गर्ग को कड़ी टक्कर देते हुए करीब 167 वोटों के अंतर से हराया था।