scriptउदयपुर: छात्र बैठे भूख हड़ताल पर, नारेबाजी के बीच छात्रसंघ चुनाव पर उठाए प्रश्न, रखी ये मांगें | udaipur: students on huger strike at mlsu udaipur | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर: छात्र बैठे भूख हड़ताल पर, नारेबाजी के बीच छात्रसंघ चुनाव पर उठाए प्रश्न, रखी ये मांगें

उदयपुर. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में सोमवार दोपहर अचानक माहौल गर्मा गया। बात यहां तक पहुंच गई की पुलिस बल तैनात करना पड़ गया।

उदयपुरSep 11, 2017 / 02:09 pm

krishna tanwar

udaipur: students on huger strike at mlsu udaipur
उदयपुर. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में सोमवार दोपहर अचानक माहौल गर्मा गया। बात यहां तक पहुंच गई की पुलिस बल तैनात करना पड़ गया। दरसल छात्र चुनाव में हुई गड़बड़ी को लेकर छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ललित सिंह सिसोदिया ,मोहित नायक, सुरेन्द्र सिंह ,अंकित कुमावत चारों छात्रनेता सुविवि प्रशासनिक भवन के बाहर भुख हड़ताल पर बैठे इसके बाद मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। छात्रों का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव में कई गड़बड़ियां हुई है। इसी बात पर उन्होनें अपनी मांग रखी है कि चुनाव में जिन अधिकारियों ने और कर्मचारियों ने गड़बड़ियां की है उन कारवाही की जाएं व तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। ऐसा ना करने पर उन्होनें अपनी भूख हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि सुखाडिय़ा विवि में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भवानीशंकर बोरीवाल ने एवं एमपीयूएटी में एनएसयूआई के मणिराम ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की थी। बोरीवाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी एनएसयूआई के रौनक गर्ग को कड़ी टक्कर देते हुए करीब 167 वोटों के अंतर से हराया था।
READ MORE: उदयपुर: चोरी के बाद ये काम करना पड़ गया भारी, पुलिस ने पकड़ के कर दी धुनाई


यह रहा था परिणाम

केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष

प्रत्याशी… दल …. प्राप्त मत
भवानी शंकर बोरीवाल.. एबीवीपी… 3268

रौनक गर्ग… एनएसयूआई…. 3111

नोटा.. 100

निरस्त… 763


उपाध्यक्ष

दिनेश डांगी… एबीवीपी… 3736

राजेन्द्र सालवी…. एनएसयूआई…. 1813

हंसा रेगर … निर्दलीय…. 304
नोटा 281

निरस्त 1117

READ MORE: उदयपुर की आयड़ नदी को निखारने का रोड मेप तैयार, अब बदलेगी कायाकल्प


महासचिव

शिवनारायण जाट… एनएसयूआई…. 2160

हिमांशु जैन…. निर्दलीय… 1900

निर्मल सिंह राव… एबीवीपी… 1571
आशुतोष शर्मा … निर्दलीय… 731

नोटा 240

निरस्त 634

udaipur: students on huger strike at mlsu udaipur
 

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि

वाणिज्य महाविद्यालय

सुमन सालवी 661 विजेता

हर्षिता राणावत 634

वेदांग अग्रवाल 488

रामप्रसाद जाट 415
आईशा सिद्धिका 413

अनिस मोहम्मद मंसूरी 262

नोटा 375

निरस्त 478


विज्ञान महाविद्यालय

आशीष शर्मा निर्विरोध

कुलदीप खटीक निर्विरोध

तुषार मेहता निर्विरोध

विकास सेन निर्विरोध

सागर गवारिया निर्विरोध

विधि महाविद्यालय

नरेश सुथार निर्विरोध

मयूर चोर्डिया निर्विरोध

राहुल रावल निर्विरोध

विरेन्द्र सिंह चौहान निर्विरोध

Hindi News / Udaipur / उदयपुर: छात्र बैठे भूख हड़ताल पर, नारेबाजी के बीच छात्रसंघ चुनाव पर उठाए प्रश्न, रखी ये मांगें

ट्रेंडिंग वीडियो