पंचायत समिति क्षेत्र की वह पंचायतें जहां, सामान्य पुरूष या महिला को चुनाव लडऩे का मौका मिला है। अभी से दावेदारों की लंबी सूची बन गई है। समान्य सीट पर हर पंचायत से चुनाव में दर्जन भर उम्मीदवार किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे हैं।
कानोड़ के निकट की पंचायतों के हाल देखे तो लॉटरी के बाद कोई चेहरा खुलकर सामने नहीं दिख रहा, लेकिन कुछ तस्वीरें जो हालात को बयां कर रहीं हैं। उसके अनुसार आकोला पंचायत में सामान्य महिला की सीट पर चौधरी, राजपूत व रावत (मीणा) समाज के बीच मजबूत दावेदारी रखी जा सकती है। पीथलपुरा पंचायत क्षेत्र पाटीदार व जाट समाज के प्रभुत्व वाला है, जहां दोनों ही समाजों में कड़ी टक्कर हो सकती है। सारंगपुरा भीण्डर में सामान्य पुरुष के नाम पर सूची लंबी है। udaipur political news सालेड़ा पंचायत हमेशा से राजनीतिक अखाड़े का केंद्र रही है।