उदयपुर

उदयपुर में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुई पार्षद प्रमिला चौधरी

उदयपुर शहर कांग्रेस को रविवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब निगम में कांग्रेस की महिला पार्षद ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।

उदयपुरApr 08, 2018 / 04:33 pm

Kamlesh Sharma

उदयपुर। उदयपुर शहर कांग्रेस को रविवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब निगम में कांग्रेस की महिला पार्षद ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के सामने पार्षद प्रमिला चौधरी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस की वार्ड 31 से पार्षद प्रमिला चैधरी ने पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली। यही नहीं पार्षद के साथ कुछ कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हो गए है। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने प्रमिला का बीजेपी मे स्वागत करते हुए उपरना पहनाया।
विकास में नहीं किया पक्षपात: कटारिया
कटारिया ने वार्ड दौरे के दौरान रखे कार्यक्रम मे कहा कि हमने कभी भी विकास के लिए पक्षपात नहीं किया। यही वजह रही की इस वार्ड में भी 6 करोड़ के काम करवाएं जिससे पार्षद ने भाजपा का हाथ थामा है।
बहनों ने कहा- सब्र रखो, जल्द ही बाहर आ जाओगे, सलमान बोले, मैं ठीक हूं, मेरी चिंता मत करो

भाजपा के कई पदाधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान नगर विकास प्रन्यास चैयरमेन रविन्द्र श्रीमाली,पूर्व मेयर रजनी डांगी,मनोहर चैधरी समेत कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे। नगर निगम बोर्ड मे भाजपा के 49 पार्षद हो गए है जबकि कांग्रेस के 3 मे से 2 रहे गए है।
जान लीजिए जोधपुर के उप निरीक्षक महेन्द्र चौधरी की वायरल तस्वीरों का सच

‘तुम्हारे वोट खड्डे में डालो’
गौरतलब है कि शहर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के दौरे के शुक्रवार को कटारिया द्वारा लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जाननी चाही। उस समय गहमागहमी का माहौल हो गया जब शहर के वार्ड 10 में ऊंटों के कारखाने पर शराब के ठेके को लेकर महिलाओ ने विरोध किया। महिलाओं की बात सुनकर कटारिया ने इस समस्या का समाधान निकाला तो महिलाएं मौका देखने पर अड़ी रही। महिलाओं के इस रवैये से गुस्सा हुए गृहमंत्री ने कहा कि मत देना वोट, अपने वोट खड्डे में डाल देना।
 

शिक्षकों के तबादलों को लेकर आई ये खबर, शिक्षा विभाग ने जारी किए यह निर्देश

Hindi News / Udaipur / उदयपुर में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुई पार्षद प्रमिला चौधरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.