उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका, तय दर से महंगी बिजली खरीदने की तैयारी
लाइट एंड साउंड शो भी होगा
यूडीए ने इस गार्डन को निखारने के लिए हेरिटेज लुक दिया। सिविल काम के साथ इलेक्ट्रिक व गार्डनिंग का काम चल रहा है। लाइट एंड साउंड शो पर भी काम चल रहा है। इसके अलावा विशेषज्ञों की राय लेकर गार्डन को नया लुक दिया जा रहा है। ताकि यहां पर्यटक गार्डन में आए और समय बिताए।
4.5 एकड़ में फैला है गार्डन
नेहरू गार्डन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरू के नाम पर है। इसे जनता के लिए 14 नवम्बर 1967 को उनकी जयंती पर ही खोला गया था। पानी के बीच खूबसूरत यह उद्यान 4.5 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इस पार्क में एक पोखर, फूल का बगीचा और कई फव्वारे थे, लेकिन विभागों के बीच फंसकर यह बाग उजड़ गया था, जिसे फिर से संवारा जा रहा है।