उदयपुर

VIDEO : उदयपुर पहुंचे रेलवे चेयरमैन, सिटी स्टेशन का किया निरीक्षण

– सिटी स्टेशन का किया निरीक्षण

उदयपुरApr 08, 2019 / 09:18 pm

Dhirendra

VIDEO : निजी यात्रा पर उदयपुर पहुंचे रेलवे चेयरमैन

धीरेंद्र् जोशी/उदयपुर. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव सोमवार को उदयपुर पहुंचे। उन्होंने सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों की बैठक ली।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुबह पौने आठ बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचे। सुबह 11.15 बजे के करीब चेयरमैन विशेष कॉच से बाहर आए। इसके साथ ही स्टेशन पर मौजूद महाराजा टे्रन में पहुंचे। दोपहर करीब 12.15 बजे उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंंने प्लेटफार्म और ड्राइवर रनिंग रूम को देखा। स्टेशन की सफाई व्यवस्था से प्रभावित यादव ने स्टेशन अधीक्षक मुकेश जोशी की सराहना की। इसके बाद उन्होंने वीआईपी रूप में स्थानीय अधिकारियों की बैठक ली।
चेयरमैन के साथ उनकी पत्नी, आईआरसीटीसी के सीएमडी एमपी मल भी उदयपुर पहुंचे। इस दौरान अजमेर मंडल के डीआरएम, राकेश कश्यप, डिविजनल ऑपरेटिंग मैनेजर जयेश मीणा, क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।
चेयरमैन के उदयपुर पहुंचने के बाद डीआरएम राकेश कश्यप ने भी सिटी स्टेशन का निरीक्षण किया।

Hindi News / Udaipur / VIDEO : उदयपुर पहुंचे रेलवे चेयरमैन, सिटी स्टेशन का किया निरीक्षण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.