जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत दो अवैध देसी कट्टों के साथ आरोपी प्रकाश पुत्र वीरजी वडेरा निवासी खाखड़ का मौखी थाना झाडोल व अंकित पुत्र मोहनलाल वडेरा निवासी खाखड़ फला छुआरा थाना झाड़ोल को गिरफ्तार किया। इनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की गई तो दोनों आरोपियों द्वारा दो अन्य साथियों के साथ मिलकर रात्रि के समय बंद मकानों से चोरी करना कबूल किया। इसके बाद थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत के निर्देशन में एएसआई बद्रीलाल, गोपाल सिंह, हैड कांस्टेबल पवन सिंह, दिनेश कुमार, परमार सैनी, नरेंद्र कुमार, शिवराज, प्रदीप कुमार, सत्यनारायण, योगेंद्र कुमार व साइबर सेल के लोकेश रायकवाल की टीम गठीत कर दोनों सहयोगी आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ शुरू की तो एक के बाद एक करीब 40 से अधिक वारदातें करना कबूल किया।
इस पर पुलिस ने महेंद्र पुत्र संग्राम वडेरा निवासी खाखड़ और राहुल पुत्र भीमराज वडेरा को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ के दौरान चारों आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह दिन के समय आसपास के क्षेत्र में घूम कर बंद पड़े मकान का पता लगाते फिर रात्रि के समय ताला तोड़कर मकानों के अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते और चोरी किया गया सामान अपने क्षेत्र में ले जाकर आसपास के लोगों को सस्ती रेट में बेच देते थे। चोरी से आए हुए पैसों से मौज शौक करते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गोगुंदा, झाड़ोल व उदयपुर में चोरी की वारदाते करना कबूल किया। वहीं पुलिस ने झाडोल के मगवास से सोना- चांदी खरीदने वाले आरोपी गोपाल लोहार को भी गिरफ्तार किया।