दोनों नियमित और सीधी उड़ानें पर्यटन व्यवसायी अशोक जोशी ने बताया कि सितंबर माह से ही फेस्टिव सीजन और अक्टूबर में टूरिज्म सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में दोनों सीजन को देखते हुए ये उड़ानें शुरू की गई है। इस दौरान यात्रीभार बढ़ेगा और उदयपुर एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की उडा़नें फिर से शुरू होने से हवाई यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी। अभी दिल्ली के लिए 4 उड़ानें हैं। ऐसे में एक और उड़ान शुरू हो जाएगी तो कुल 5 उड़ानें दिल्ली के लिए हो जाएगी। 25 सितंबर से जयपुर व दिल्ली के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी। ये सभी नियमित और सीधी उड़ानें होंगी।
25 सितंबर से ऐसा रहेगा दिल्ली व जयपुर के लिए उड़ानों का शेड्यूल – उड़ान – प्रस्थान – आगमन जयपुर से उदयपुर- सुबह 10. 35 बजे – 11.30 बजे उदयपुर से जयपुर – सुबह 11.50 बजे – 12.45 बजे
दिल्ली से उदयपुर – शाम 4.25 बजे – 5.45 बजे उदयपुर से दिल्ली – शाम 6.05 बजे – 7.25 बजे एयर इंडिया की दिल्ली उड़ान हुई नियमित हवाई यात्रियों के लिए एक खुशखबर ये भी है कि 1 सितंबर से एयर इंडिया की दिल्ली-उदयपुर-दिल्ली उड़ान अब पूरे सप्ताह संचालित होना शुरू हो गई है। अब तक ये सप्ताह में 5 दिन ही थी। ये उड़ान 1 जुलाई से शुरू हुई थी और 30 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी।